मूसाझाग की यौन उत्पीड़क व मृतका के परिजनों को सपा ने दिया दो लाख का चैक
मूसाझाग के पीड़ित परिवार को चैक देते हुए सपा के प्रदेशाध्यक्ष नरेश उत्तम व सांसद धर्मेंद्र यादव : जनमत एक्सप्रेस । |
बदायूँ जनमत । आज वृहस्पतिवार को गाँव भगवतीपुर के निकट आयोजित समाजवादी का पिछड़ा वर्ग सम्मेलन में थाना मूसाझाग की नाबालिग यौन उत्पीड़क व मृतका के परिजनों दो सपा की ओर से आर्थिक सहायता के रूप में दो लाख रूपये का चैक दिया गया ।
चैक सम्मेलन के मुख्यातिथि समाजवादी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष नरेश उत्तम और सांसद धर्मेंद्र यादव द्वारा मृतका की माँ को दिया गया । जहाँ समाजवादी पार्टी और खासकर साँसद धर्मेंद्र यादव की इस कदम के लिए जिलेभर में प्रशंसा की जा रही है । तो वहीं सत्ताधारी भाजपा की किरकिरी भी हो रही है ।
टिप्पणियाँ