पटाखा फैक्ट्री हादसे में सांसद धर्मेंद्र ने किया दुख व्यक्त मुआवजे की माँग, आबिद रज़ा भी पहुँचे

बदायूँ जनमत । थाना सिविल लाइन क्षेत्र स्थित ग्राम रसूलपुर में पटाखे की दुकान में हुए भयानक हादसे ने जहाँ प्रदेश भर को हिला कर रख दिया वहीं सियासी लोग भी तरह तरह से घटना पर शोक व्यक्त कर रहे हैं ।
इसी क्रम में बदायूँ सांसद धर्मेंद्र यादव ने सोशल मीडिया के माध्यम से कहा है कि पटाखा गोदाम विस्फोट में जान गँवाने वाले लोगों के प्रति गहरा दुख है, ईश्वर उनकी आत्मा को शान्ति दें और उनके परिवार को दुख सहने की शक्ति दें। मैं सरकार से मॉग करता हूँ कि मृतकों के परिवारों को तत्काल 20-20 लाख रूपये की तत्काल सहायता दे ।
वहीं पूर्वमंत्री व सदर विधायक आबिद रज़ा को मिली तो वह तुरन्त पोस्मार्टम हाउस पहुँच गए । रात ही में पोस्टमार्टम कराने के लिए ऐडीएम, सीओ सिटी, सीएमओ व वरिष्ठ अधिकारियों से बात की । वहीं पूर्वमंत्री आबिद रज़ा ने सरकार से मृतको को 10 लाख और घायलों को 5 लाख की धन राशी देने की मांग भी की है ।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग