रामायण की प्रत्येक घटना में महान सीख है : अमन मयंक शर्मा

बदायूँ जनमत । बदायूँ गौरव क्लब का एक कार्यक्रम मोहल्ला चौबे में हुआ । क्लब के सचिव एवं बदायूँ गौरव महोत्सव के मुख्य संयोजक अमन मयंक शर्मा ने बताया कि मोहल्ला चौबे में रामलीला में भगवान राम, लक्षमण, माँ सीता एवं बाबा हनुमान का किरदार निभाने वाले कलाकारों का फूल मालाएं पहनाकर एवं प्रतीक चिन्ह देकर कला भूषण सम्मान से सम्मानित किया ।
इस अवसर पर क्लब के सचिव अमन मयंक शर्मा ने कहा कि भगवान राम का सम्पूर्ण जीवन आदर्शों से भरा पड़ा है ।रामायण की हर घटना महान सीख देती है । इस अवसर पर गौरव पाठक, विवेक खुराना, शिवम शर्मा, अखिलेश शाक्य आदि मौजूद रहे ।
रामलीला के कलाकारों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित करते हुए : जनमत एक्सप्रेस ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिता की हत्या का आरोपी बेटा गिरफ्तार, खेत में घेरकर दो तमंचों से बरसाईं थीं गोलियां

हैरतअंगेज: सब्जी में थूक लगाने की घटना पुलिस की ही थी साजिश, जांच के बाद दोषी सिपाही निलंबित

सपा प्रत्याशी की आवभगत में लगे उसहैतवासी, सुरेंद्र बोले 'इंटर कॉलेज दोगे तब करेंगे सपोर्ट'