ठाकुरों ने दलित के बेटे की नहीं चढ़ने दी थी बारात, तीसरे दिन हुआ मुकदमा दर्ज
बदायूँ जनमत । वजीरगंज थाना क्षेत्र के गांव मुड़िया सतासी निवासी वीरपाल जाटव की बेटी माननी की शादी उक्त थाना क्षेत्र के गांव सिसईया के नंद किशोर पुत्र रोशन जाटव के साथ हुई थी नंदकिशोर की बारात 22 अक्टूबर को करीब रात 8 बजे गांव मुड़िया सतासी पहुंची जैसे ही बरात चढ़ना शुरू हुई तभी गांव के ही ठाकुर बिरादरी के बाइक से घूम रहे लड़कों ने एक बराती के पैर पर बाइक चढ़ा दी और जातिसूचक गालियां देने लगे जिस पर बात बढ़ गई और दबंग ठाकुरों के लड़कों ने नाजायज असले लहराते हुए मारपीट कर बारातियों पर पथराव कर दिया था । आरोप है कि बारातियों का सामान भी लेकर भाग गए थे, जिसमें आधा दर्जन बराती घायल हो गए थे पीड़ितों की 3 दिन तक पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की थी । लेकिन सोशल मीडिया के हस्तक्षेप के बाद अब पुलिस ने तीसरे दिन पीड़ित रोशन जाटव की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा संख्या 445/18 धारा 147/148/149/336/395/ 506 एवं एससी एसटी एक्ट का मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है ।
रिपोर्ट : कुँवर हर्षवर्धन, जनमत एक्सप्रेस ।
रिपोर्ट : कुँवर हर्षवर्धन, जनमत एक्सप्रेस ।
टिप्पणियाँ