बदायूँ गौरव महोत्सव : राज्यपाल द्वारा उद्घाटन के बाद देर रात तक हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम

बदायूँ जनमत । बदायूँ गौरव क्लब के अंतर्गत प्रथम बदायूँ गौरव महोत्सव माननीय राज्यपाल महोदय जी के द्वारा किये गए उद्घाटन उपरांत विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का सिलसिला देर रात तक जारी रहा । दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।गायन प्रतियोगिता में जनपद की विभिन्न प्रतिभाओं ने एक से एक बेहतरीन सुरीली आवाजों पर अपनी प्रस्तुति दी।गायन प्रतियोगिता के मुख्य अथिति दिनेश चंद्र शर्मा रहे ।
गायन प्रतियोगिता में आदि प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। गायन प्रतियोगिता जूनियर वर्ग में खुशी दयाल ने प्रथम ,मन्नत सिदीकी ने द्वितीय ,कृपा दयाल ने तृतीय पुरुस्कार प्राप्त किया।शौर्य शर्मा एवं शीराज ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया।गायन सीनियर वर्ग में हिना बी ने प्रथम, अपूर्व ने द्वितीय दिव्यांशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । अनिकेत मौर्य एवं वसीम मियां ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।गायन प्रतियोगता में फहीम सैफी और रफत खान एवं गौरव पाठक निर्णायक की भूमिका में रहे। रात्रि में 8 बजे से रात्रि 11 बजे तक
उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र की ओर से सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत इलाहाबाद और दिल्ली के कलाकारों द्वारा भरतनाट्यम, सुगम संगीत व दिल्ली के लोक कलाकारों आनंद किशोर ग्रुप द्वारा ढेंढिया नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी गई। ढेंडिया नृत्य का आयोजन जनपद में प्रथम बार हुआ । रात्रि के कार्यक्रम की अध्यक्षता शेखुपुर विधायक धर्मेन्द्र शाक्य ने की । महोत्सव के मुख्य संयोजक ने सभी का आभार व्यक्त किया । मुख्य संयोजक अमन मयंक शर्मा ने दयाराम वेदपथी को बदायूँ विभूषण सम्मान से सम्मानित भी किया । इस अवसर पर गौरव पाठक, दिनेश चंद्र शर्मा, गीता शर्मा, नवीन सक्सेना, अशोक सक्सेना, अनंत गोयल, हरीश सक्सेना, अनिरुद्ध शर्मा, शिवम शर्मा, समीकरण गुप्ता, तपन गुप्ता, सचिन सक्सेन्ना, अशोक सक्सेन्ना, रामबहादुर व्यथित, विवेक खुराना, मनोज मसीह इत्यादि उपस्थित रहे। संचालन नवीन सक्सेना एवं रफत हुसैन ने किया ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिता की हत्या का आरोपी बेटा गिरफ्तार, खेत में घेरकर दो तमंचों से बरसाईं थीं गोलियां

हैरतअंगेज: सब्जी में थूक लगाने की घटना पुलिस की ही थी साजिश, जांच के बाद दोषी सिपाही निलंबित

सपा प्रत्याशी की आवभगत में लगे उसहैतवासी, सुरेंद्र बोले 'इंटर कॉलेज दोगे तब करेंगे सपोर्ट'