आबिद रज़ा की सरपरस्ती में बदायूँ नगर कमेटी का विस्तार / Janmat

बदायूँ जनमत । समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री आबिद रजा के निवास पर एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता स्वयं आबिद रज़ा ने की । वहीं शहर अध्यक्ष मुख्तार अहमद बाबा के नेतृत्व में संपन्न हुई बैठक में पूर्व मंत्री आबिद रजा की सरपरस्ती में नगर कमेटी का विस्तार किया गया ।जिसमे अफसर अली खाँ को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, एजाज गनी उर्फ मुन्ना भाई को उपाध्यक्ष, माजिद अली खाँ को उपाध्यक्ष , सोहिल हुसैन अंसारी को उपाध्यक्ष, रोहित जोनटी को नगर सचिव, वाहिद अल्वी को नगर सचिव ,राम मूर्ति सागर को नगर सचिव, शाकिर को नगर सचिव, शाकिब खान को नगर सचिव, मोहसिन खान को नगर सह सचिव, बिनोद कुमार को नगर सह सचिव, पप्पू फारूकी को संगठन मंत्री, युनूस अल्वी को वार्ड 13 का वार्ड अध्यक्ष, रंजीत ठाकुर को वार्ड 6 का वार्ड अध्यक्ष, मोहम्मद शाहिद को वार्ड 28 का वार्ड अध्यक्ष, शाहनबाज को वार्ड 9 का वार्ड अध्यक्ष मनोनीत किया गया । उक्त सभी पदाधिकारियों को पूर्व मंत्री आबिद रजा और समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष मुख्तार अहमद बाबा के कर कमलों से मनोनय पत्र दिए गए । पूर्व मंत्रीआबिद रज़ा ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया । इसी बीच समाजवादी पार्टी के नवनियुक्त नगर वरिष्ठ  उपाध्यक्ष अफसर अली खान ने पूर्व मंत्री आबिद रजा को अपना राजनैतिक गुरु बनाते हुए उनका शाल पहनाकर सम्मान किया ।
पूर्व मंत्री आबिद रजा ने कहा कि मुझे फक्र है कि मैंने मुख्तार बाबा को जो जिम्मेदारी दी थी आज उन्होंने अपनी कमेटी का विस्तार करके इतनी बड़ी संख्या में शहर के सम्मानित, तेज तर्रार और बफादार लोगों को अपनी समाजवादी की नगर कमेटी में शामिल कर वह इस जिम्मेदारी पर खरे उतरे हैं ।  नगर अध्यक्ष मुख्तार बाबा ने कहा कि पूर्व मंत्री आबिद रजा के ही बदौलत है जो मैं इतनी मजबूत कमेटी बना पाया हूं और भविष्य में इसी तरह पूर्व मंत्री आबिद रजा का सहयोग मिलता रहा तो वह दिन दूर नहीं है जब बदायूं और आंवला लोकसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों की ऐतिहासिक जीत होगी । संचालन फैज़ान आज़ाद ने किया ।
इस मौके पर शाने रजा खान , अन्जर खान, हाजी आदिल हुसैन, शकील भाई, अली अल्वी, अनीस सिद्दीकी, मोतेशाम सिद्दीकी, इकबाल हुसैन सभासद, फिरोज अल्बी, फिरोज अंसारी, अख्तर अली अल्बी, अनवर अंसारी,शहजाद गनी, नाजिम रहमानी, शहबाज अहमद, जिशान फारूकी, मुशाहिद मन्सूरी, आसिफ सैफी, शदाम अल्वी, पप्पू अंसारी, मुशाहिद अल्वी प्रमोद कुमार, कुलदीप जोशी, शादाब सुल्तानी, मुश्ताक सुल्तानी, आदि मौजूद रहे ।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिता की हत्या का आरोपी बेटा गिरफ्तार, खेत में घेरकर दो तमंचों से बरसाईं थीं गोलियां

हैरतअंगेज: सब्जी में थूक लगाने की घटना पुलिस की ही थी साजिश, जांच के बाद दोषी सिपाही निलंबित

सपा प्रत्याशी की आवभगत में लगे उसहैतवासी, सुरेंद्र बोले 'इंटर कॉलेज दोगे तब करेंगे सपोर्ट'