कल दातागंज से गुजरेगी वाजपेयी की अस्थि कलश यात्रा, विधायक व चेयरमैन करेंगे आगवानी
बदायूँ जनमत । भारत के पूर्व प्रधान मंत्री व भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थि कलश यात्रा कल दिनांक 25/08/2018 को सुबह 11 बजे दातागंज विधान सभा में प्रवेश करेगी ।
जानकारी के मुताबिक यात्रा बरेली से चलकर देवचरा बिल्लिया होती हुई दातागंज विधान सभा क्षेत्र के गांव सेनपुर में दाखिल होगी । यहाँ विधायक राजीव कुमार सिंह उर्फ़ बब्बू भैया, भाजपा ज़िलाध्यक्ष हरीश शाक्य, दातागंज नगर पालिका परिषद के चेयरमैन आकाश वर्मा व पार्टी के पदाधिकारी यात्रा की आगवानी करेंगे । यात्रा सुखौरा, नेता झुकसा एवं समरेर होते हुए दातागंज नगर में प्रवेश करेगी । दातागंज नगर के बरेली तिराहा पर अस्थि कलश यात्रा पर पुष्पांजलि और श्रृद्धांजलि अर्पित की जाएगी । इसके बाद यात्रा पापड़, डहरपुर होते हुए अलापुर पहुंचेगी । यात्रा के दौरान जगह जगह पुष्प वर्षा और शृद्धा सुमन अर्पित किए जायेंगे । दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह और चेयरमैन आकाश वर्मा ने अपील की है कि अधिक से अधिक लोग पहुँचकर अटल जी की अस्थि कलश यात्रा में शामिल हों । उन्होंने कहा है कि यह बहुत ही गौरव की बात है कि यहाँ से उस महान व्यक्तित्व की कलश यात्रा गुज़रेगी जिसका देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया सम्मान करती है । दातागंज विधान सभा के बाद यात्रा बदायूं के लिए रवाना हो जाएगी ।
(रिपोर्ट : मुहम्मद नईम) जनमत एक्सप्रेस ।
जानकारी के मुताबिक यात्रा बरेली से चलकर देवचरा बिल्लिया होती हुई दातागंज विधान सभा क्षेत्र के गांव सेनपुर में दाखिल होगी । यहाँ विधायक राजीव कुमार सिंह उर्फ़ बब्बू भैया, भाजपा ज़िलाध्यक्ष हरीश शाक्य, दातागंज नगर पालिका परिषद के चेयरमैन आकाश वर्मा व पार्टी के पदाधिकारी यात्रा की आगवानी करेंगे । यात्रा सुखौरा, नेता झुकसा एवं समरेर होते हुए दातागंज नगर में प्रवेश करेगी । दातागंज नगर के बरेली तिराहा पर अस्थि कलश यात्रा पर पुष्पांजलि और श्रृद्धांजलि अर्पित की जाएगी । इसके बाद यात्रा पापड़, डहरपुर होते हुए अलापुर पहुंचेगी । यात्रा के दौरान जगह जगह पुष्प वर्षा और शृद्धा सुमन अर्पित किए जायेंगे । दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह और चेयरमैन आकाश वर्मा ने अपील की है कि अधिक से अधिक लोग पहुँचकर अटल जी की अस्थि कलश यात्रा में शामिल हों । उन्होंने कहा है कि यह बहुत ही गौरव की बात है कि यहाँ से उस महान व्यक्तित्व की कलश यात्रा गुज़रेगी जिसका देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया सम्मान करती है । दातागंज विधान सभा के बाद यात्रा बदायूं के लिए रवाना हो जाएगी ।
(रिपोर्ट : मुहम्मद नईम) जनमत एक्सप्रेस ।
टिप्पणियाँ