दस माह के सफल कार्यकाल के बाद एसओ उसहैत का ट्रांसफर, राजीव सिंह बने दोबारा थानाध्यक्ष
बदायूँ जनमत । गंगा तट की कटरी में बसे कस्बा उसहैत के थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार का आज दस माह बाद ट्रांसफर हो गया । उनके स्थान पर पूर्व में थानाध्यक्ष रह चुके राजीव सिंह ने बैक मारी है ।
12 अक्टूबर 2017 को उसहैत के थानाध्यक्ष बने धर्मेंद्र कुमार का दस माह के सफल कार्यकाल के बाद सहसवान कोतवाली में एसएसआई के रूप में तबादला हो गया है । वहीं सहसवान से ही तत्कालीन थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह को एक बार फिर उसहैत की कुर्सी मिली है । धर्मेंद्र कुमार की तरह राजीव सिंह का भी उसहैत में पूर्व का कार्यकाल बेहद सफल रहा था । शायद यही बजह है कि उन्हें एक बार फिर उसहैत थाने का प्रभारी बनाया गया है ।
टिप्पणियाँ