दस माह के सफल कार्यकाल के बाद एसओ उसहैत का ट्रांसफर, राजीव सिंह बने दोबारा थानाध्यक्ष

बदायूँ जनमत । गंगा तट की कटरी में बसे कस्बा उसहैत के थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार का आज दस माह बाद ट्रांसफर हो गया । उनके स्थान पर पूर्व में थानाध्यक्ष रह चुके राजीव सिंह ने बैक मारी है । 
12 अक्टूबर 2017 को उसहैत के थानाध्यक्ष बने धर्मेंद्र कुमार का दस माह के सफल कार्यकाल के बाद सहसवान कोतवाली में एसएसआई के रूप में तबादला हो गया है । वहीं सहसवान से ही तत्कालीन थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह को एक बार फिर उसहैत की कुर्सी मिली है । धर्मेंद्र कुमार की तरह राजीव सिंह का भी उसहैत में पूर्व का कार्यकाल बेहद सफल रहा था । शायद यही बजह है कि उन्हें एक बार फिर उसहैत थाने का प्रभारी बनाया गया है ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग

अखिलेश को इलाहाबाद जाने से रोकने पर भड़के बदायूँ के सपाई, योगी का पुतला फूंका घंटों लगाया जाम