अल्ट्रासाउंड मशीनों पर छापा, बिना लाइसेंस के चलता मिला जनसेवा अस्पताल

बदायूँ जनमत । जिलाधिकारी के निर्देश पर आज पीसीपीएनडीटी एक्ट के अंतर्गत शहर में अल्ट्रासाउंड मशीनों की जांच की गई । जहाँ गुप्ता हॉस्पिटल, रायजादा हॉस्पिटल, इंदिरा चौक तथा जनसेवा अस्पताल, नई सड़क के अल्ट्रासाउंड मशीनों की जांच की गई । गुप्ता हॉस्पिटल एवं रायजादा हॉस्पिटल की अल्ट्रासाउंड मशीन ठीक पाई गई ।वहीं जनसेवा अस्पताल स्थित अल्ट्रासाउंड मशीन के अभिलेख उपयुक्त नहीं पाए गए । इस कारण उक्त अल्ट्रासाउंड मशीन के अभिलेख जप्त कर लिए गए हैं । इस मशीन के संबंध में नोटिस देकर सुनवाई की जायेगी । खास बात तो यह है कि जनसेवा अस्पताल का लाइसेंस निरस्त चल रहा है किंतु मौके पर अस्पताल में 5 मरीज भर्ती पाए गए । सभी 5 मरीज प्रसव के हैं । डॉक्टर ओमवती द्वारा अल्ट्रासाउंड करने के उपरांत जनसेवा अस्पताल में मरीजों को भर्ती कर उनकी डिलीवरी कराई गई है । 5 में से 4 मेल बच्चे पैदा हुए हैं । अस्पताल के संचालक डॉक्टर हिमांशु राजन भी मौके पर उपस्थित थे । संपूर्ण घटना की रिपोर्ट जिलाधिकारी दिनेश कुमार को प्रस्तुत की गई है । लाइसेंस निरस्त होने के बावजूद भी अस्पताल चलाया जाना आपत्तिजनक है । जांच टीम के साथ में डॉक्टर जौहरी डिप्टी सीएमओ मौजूद रहे ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिता की हत्या का आरोपी बेटा गिरफ्तार, खेत में घेरकर दो तमंचों से बरसाईं थीं गोलियां

हैरतअंगेज: सब्जी में थूक लगाने की घटना पुलिस की ही थी साजिश, जांच के बाद दोषी सिपाही निलंबित

सपा प्रत्याशी की आवभगत में लगे उसहैतवासी, सुरेंद्र बोले 'इंटर कॉलेज दोगे तब करेंगे सपोर्ट'