मार्ग दुर्घटना में चाचा भतीजे की दर्दनाक मौत, गमगीन माहौल में हुए सुपुर्दे ख़ाक
बदायूँ जनमत । सुबह तड़के चाचा भतीजा की मौत और एक जवान युवती के घायल होने ख़बर जब दातागंज के भटौली गांव में पहुंची तो पूरे गांव में मातम पसर गया l हर कोई मृतकों के घर की ओर दौड़ पड़ा l एक ही घर के दो लोगों की मौत ने परिवार में कोहराम मचा दिया l गांव के लोगों के मुँह से बस ये ही शब्द निकल रहे थे कि मेहनत मज़दूरी करने वाले दोनों चले गए अब परिवार का गुज़ारा कैसे होगा ।
दातागंज कोतवाली क्षेत्र के गांव भटौली निवासी पचास वर्षीय अहमद मियां अपने भतीजे पच्चीस वर्षीय असलम के साथ पुत्री बेबी पंद्रह वर्ष की दवा दिलाने शुक्रवार की सुबह बाइक से बरेली निकले थे l थाना भमोरा जिला बरेली के बल्लिया के पास तेज़ रफ्त्तार दुग्ध वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी l टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि अहमद मियां और उनके भतीजे की मौके पर ही मौत गई जबकि अहमद मियां की पुत्री बेबी गंभीर घायल हो गई l पुलिस ने मौके पर पहुँच कर तीनो को अस्पताल पहुँचाया l जहाँ डॉक्टर ने अहमद मियां और असलम को मृत घोषित कर दिया l बताया जाता है कि बेबी के पीठ में गंभीर चोट आई है l पोस्टमार्टम के बाद शव जैसे ही गांव पहुंचे तो पूरे गांव में कोहराम मच गया l शुक्रवार की शाम को ही दोनों को सुपुर्दे खाक कर दिया गया l अब परिवार का पालन पोषण कैसे होगा परिवार के लोगों का ये ही सोंच सोंच कर बुरा हाल है ।
(रिपोर्ट : मुहम्मद नईम)
दातागंज कोतवाली क्षेत्र के गांव भटौली निवासी पचास वर्षीय अहमद मियां अपने भतीजे पच्चीस वर्षीय असलम के साथ पुत्री बेबी पंद्रह वर्ष की दवा दिलाने शुक्रवार की सुबह बाइक से बरेली निकले थे l थाना भमोरा जिला बरेली के बल्लिया के पास तेज़ रफ्त्तार दुग्ध वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी l टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि अहमद मियां और उनके भतीजे की मौके पर ही मौत गई जबकि अहमद मियां की पुत्री बेबी गंभीर घायल हो गई l पुलिस ने मौके पर पहुँच कर तीनो को अस्पताल पहुँचाया l जहाँ डॉक्टर ने अहमद मियां और असलम को मृत घोषित कर दिया l बताया जाता है कि बेबी के पीठ में गंभीर चोट आई है l पोस्टमार्टम के बाद शव जैसे ही गांव पहुंचे तो पूरे गांव में कोहराम मच गया l शुक्रवार की शाम को ही दोनों को सुपुर्दे खाक कर दिया गया l अब परिवार का पालन पोषण कैसे होगा परिवार के लोगों का ये ही सोंच सोंच कर बुरा हाल है ।
(रिपोर्ट : मुहम्मद नईम)
टिप्पणियाँ