शिक्षित युवा वर्ग से प्रभावित होकर आधा दर्जन युवाओं ने ली सदस्यता

बदायूँ जनमत । शिक्षित युवा वर्ग के कार्यों से प्रभावित होकर आज सोमवार को करीब आधा दर्जन युवाओं ने संगठन की सदस्यता ग्रहण की । शिक्षित युवा वर्ग के संस्थापक आमिर सुल्तानी व जिला उपाध्यक्ष शाहबाज हुसैन की मौजूदगी में संगठन की सदस्यता ग्रहण करने बालों में मुख्य रूप से शारिक हुसैन निवासी ऊपर पारा, मोहम्मद नईम निवासी चौधरी सराय, अदनान हुसैन व मुख्तियार निवासी चौधरी सराय आदि शामिल रहे ।
संगठन के संस्थापक आमिर सुल्तानी ने कहा कि जब हम अच्छे काम करते हैं तो लोग स्वयं जुड़ने लगते हैं । दुनिया में चाहे कितनी भी बुराई फैल जाए लेकिन इंसानियत को हमेशा बोलबाला रहेगा । इसलिए लोग हमसे स्वता ही जुड़ना शुरू हो गए हैं । ज़िला उपाध्यक्ष शाहबाज हुसैन ने कहा की संगठन बाढ़ पीड़ितों की मदद करने के लिए सहसवान क्षेत्र में जा रहा है । इसके बाद संगठन गरीब बच्चों की शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए भी काम करेगा ।
इस मौके पर नितिन गुप्ता, गुड्डू अली, अंबर शब्बीर, सोहेल सैफी, शमशाद सिद्दीकी, अनस खालिद आदि मौजूद रहे, संचालन ज़ाेएब असलम खान ने किया ।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग