शिक्षित युवा वर्ग से प्रभावित होकर आधा दर्जन युवाओं ने ली सदस्यता

बदायूँ जनमत । शिक्षित युवा वर्ग के कार्यों से प्रभावित होकर आज सोमवार को करीब आधा दर्जन युवाओं ने संगठन की सदस्यता ग्रहण की । शिक्षित युवा वर्ग के संस्थापक आमिर सुल्तानी व जिला उपाध्यक्ष शाहबाज हुसैन की मौजूदगी में संगठन की सदस्यता ग्रहण करने बालों में मुख्य रूप से शारिक हुसैन निवासी ऊपर पारा, मोहम्मद नईम निवासी चौधरी सराय, अदनान हुसैन व मुख्तियार निवासी चौधरी सराय आदि शामिल रहे ।
संगठन के संस्थापक आमिर सुल्तानी ने कहा कि जब हम अच्छे काम करते हैं तो लोग स्वयं जुड़ने लगते हैं । दुनिया में चाहे कितनी भी बुराई फैल जाए लेकिन इंसानियत को हमेशा बोलबाला रहेगा । इसलिए लोग हमसे स्वता ही जुड़ना शुरू हो गए हैं । ज़िला उपाध्यक्ष शाहबाज हुसैन ने कहा की संगठन बाढ़ पीड़ितों की मदद करने के लिए सहसवान क्षेत्र में जा रहा है । इसके बाद संगठन गरीब बच्चों की शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए भी काम करेगा ।
इस मौके पर नितिन गुप्ता, गुड्डू अली, अंबर शब्बीर, सोहेल सैफी, शमशाद सिद्दीकी, अनस खालिद आदि मौजूद रहे, संचालन ज़ाेएब असलम खान ने किया ।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बिसौली विधानसभा में भागीदारी परिवर्तन मोर्चा की संयुक्त प्रत्याशी रेखा चंद्रा ने गांवों में किया जनसंपर्क

पढें मौलाना अरशद मदनी की तकरीर का वो हिस्सा जिससे बबाल खडा हो गया