विधायक राजीव सिंह, मंत्री बीएल वर्मा एवं चेयरमैन आकाश वर्मा ने की कलशयात्रा की अगुआई

बदायूँ जनमत । ज़िले के कस्बा दातागंज से निकली पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थि कलशयात्रा में हज़ारों लोगों ने श्रृद्धांजलि दी । बरेली से चलकर आई कलश यात्रा को दर्ज़ा राज्य मंत्री बीएल वर्मा, विधायक राजीव कुमार सिंह, चेयरमैन आकाश वर्मा सहित पार्टी के तमाम पदाधिकारियों ने रिसीव किया ।
अटल कलश यात्रा ने जैसे ही बदायूं की सीमा में प्रवेश किया वैसे ही हज़ारों की भीड़ स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी को श्रृद्धांजलि देने उमड़ पड़ी । अस्थि कलश यात्रा विधायक राजीव कुमार सिंह , दर्ज़ा राज्य मंत्री बीएल वर्मा और चेयरमैन आकाश वर्मा की अगुआई में दातागंज विधानसभा क्षेत्र के सेनपुर, नेता झुकसा, समरेर आदि गावों में घूमती हुई दातागंज नगर में पहुंची । नगर में लम्बी लम्बी क़तारों में खड़ी हज़ारों महिलाओं और पुरुषों ने कलश यात्रा पर पुष्प वर्षा कर माहौल को अटलमय बना दिया । इस दौरान जगह जगह श्रृद्धांजलि सभा का भी आयोजन किया गया । यात्रा में भीड़ को देखते हुए भारी तादात में पुलिस बल तैनात रहा । यहाँ तक की जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार भी यात्रा में मौजूद रहे । यात्रा बदायूं के सैकड़ों गांव क़स्बों में होते हुए दूसरे ज़िले के लिए रवाना हो गई ।

(रिपोर्ट : मुहम्मद नईम)

वाजपेयी के चित्र पर दीपप्रज्वलित करते हुए विधायक राजीव और चेयरमैन आकाश वर्मा : जनमत एक्सप्रेस ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग