मुकम्मल हुआ हज : वतन वापसी पर हाजियों का हुआ इस्तकबाल

बदायूँ जनमत । हज की पवित्र यात्रा पर गये हाजियों की आज से वतन वापसी शुरू हो गई है । इसी क्रम में आज पहले जत्थे में जिले भर में दर्जनों हाजियों की वतन वापसी हुई । इस मुबारक मौके पर लोगों ने खुशियाँ मनाई और फूल मालाएं पहनाकर उनका इस्तकबाल किया ।
पूर्व मंत्री एवं विधायक जनाब अताउर्रहमान साहब के हज मुबारक से लौटने पर इस्तकबाल किया गया । तो वहीं कस्बा सैदपुर के डॉक्टर इरशाद खाँन की वतन वापसी पर खुशी का इजहार किया गया । लोगों ने गले मिलकर उन्हें मुबारकबाद दी ।
इस मोके पर शाहनवाज़ अल्वी (छात्र संगठन अध्यक्ष), रईस अहमद जिला सचिव सपा, फहीम सिद्दीकी, ज़ीशान अंसारी, सभासद डी एस खाँन, शम्स नूरी, हाफिज आरिफ नूरी, जाहिद हुसैन नूरी समेत कई लोगो ने मुबारकबाद दी ।
पूर्वमंत्री और विधायक अताउर्रहमान का इस्तकबाल करते लोग : जनमत एक्सप्रेस ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

हैरतअंगेज: सब्जी में थूक लगाने की घटना पुलिस की ही थी साजिश, जांच के बाद दोषी सिपाही निलंबित

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग