प्रथम बार राज्यपाल का आगमन : फीता काटकर किया बदायूँ गौरव महोत्सव का शुभारंभ

बदायूँ जनमत । आज सोमवार को बदायूँ की धरती पर प्रथम बार राज्यपाल रामनाईक का आगमन हुआ, अपने तय कार्यक्रम के अनुसार राज्यपाल बदायूँ गौरव महोत्सव के उद्घाटन करने हैलीकॉप्टर द्वारा लखनऊ से बदायूँ स्थित पुलिस परेड ग्राउंड पहुँचे । यहां जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सहित भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष, विधायकों एवं पदाधिकारियों ने पुष्प भेंट कर उनका स्वागत किया तथा उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया ।
सोमवार को राज्यपाल रामनाईक बदायूँ गौरव महोत्सव का उद्घाटन करने बदायूँ क्लब बदायूँ पहुँचे, यहां फीता काटकर उन्होंनें कार्यक्रम का शुभारंभ किया एवं माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित किए। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रगान से हुआ, तत्पश्चात पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को समर्पित एक ग्रुप डांस प्रस्तुत किया गया। राज्यपाल ने कहा कि बदायूं गौरव महोत्सव को अटल जी को समर्पित करने के लिए वह कार्यक्रम के आयोजकों को धन्यवाद देते हैं। उन्होंने कहा कि उनकी शुभकामनाएं है कि कार्यक्रम बहुत ही अच्छे तरीक से संपन्न हो। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम की निमंत्रण पत्रिका पढ़ते हुए वह हैरान हो गए कि मात्र चार दिनों में इतने सारे कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है l उन्होंने कहा कि वह महाराष्ट्र से हैं और वहां प्रतिवर्ष गणपति के अवसर पर जब भगवान गणेश की प्रतिमा का विसर्जन करते हुए कहा जाता है कि गणपति बप्पा मोरिया, अगले साल जल्दी आना और जब इस कार्यक्रम का समापन हो तो यह कहा जाए कि बदायूं गौरव महोत्सव अगले वर्ष जल्दी आना। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा दंगा करने वाले माफियाओं को समाप्त किया जा रहा है या फिर वह उत्तर प्रदेश छोड़कर बाहर जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश अब उत्तम प्रदेश बनने के रास्ते पर है। इनके अलावा यूपी स्टेट कंस्ट्रक्शन एण्ड इन्फ्रास्टचर डब्लपमेन्ट कारपोरेशन के दर्जा राज्यमंत्री बीएल वर्मा एवं भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष हरीश शाक्य ने भी अपना सम्बोधन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में कई पुस्तकों का विमोचन किया गया एवं प्रेस क्लब के सदस्यों ने शपथ भी ग्रहण की। इस अवसर पर सदर विधायक महेश चन्द्र गुप्ता, शेखूपुर विधायक धर्मेन्द्र शाक्य, बिल्सी विधायक आरके शर्मा, बिसौली विधायक कुशाग्र सागर, नगर पालिका परिषद बदायूँ की चेयरपर्सन दीपमाला गोयल, पूर्व जिलाध्यक्ष हर प्रसाद पटेल, पूर्व मंत्री भगवान सिंह शाक्य पूर्व विधायक प्रेम स्वरूप पाठक एवं अवनीश कुमार सिंह, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष सीमा राठौर एवं क्षेत्रीय उपाध्यक्ष पूनम गुप्ता सहित भाजपा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारीगण मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन रवीन्द्र मोहन सक्सेना ने किया।

(रिपोर्ट : मुहम्मद नईम)


बदायूँ में प्रतिभाओं को सम्मान देते हुए राज्यपाल राम नायक : जनमत एक्सप्रेस ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिता की हत्या का आरोपी बेटा गिरफ्तार, खेत में घेरकर दो तमंचों से बरसाईं थीं गोलियां

हैरतअंगेज: सब्जी में थूक लगाने की घटना पुलिस की ही थी साजिश, जांच के बाद दोषी सिपाही निलंबित

सपा प्रत्याशी की आवभगत में लगे उसहैतवासी, सुरेंद्र बोले 'इंटर कॉलेज दोगे तब करेंगे सपोर्ट'