शिक्षित युवा वर्ग द्वारा एसके कॉलेज के प्रधानाचार्य योगेश्वर सिंह को दी गई श्रदांजलि

बदायूँ जनमत । आज 30 अगस्त वृहस्पतिवार को अल-बदायूं पब्लिक स्कूल में शिक्षित युवा वर्ग द्वारा श्री कृष्ण इंटर कॉलेज के प्रधानाध्यापक स्वर्गीय योगेश्वर सिंह के आकस्मिक निधन पर 2 मिनट का मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई । इस मौके पर जिला महासचिव शिराज अल्वी ने कहा कि डॉक्टर योगेश्वर सिंह के निधन से बदायूँ की शिक्षा क्षेत्र को बहुत बड़ी क्षति हुई है जिसकी पूर्ति होना बहुत मुश्किल है ।  उनके जाने से सभी लोग पूरी तरह आहत हैं । संगठन के संस्थापक अामिर सुल्तानी ने कहां की डॉक्टर योगेश्वर सिंह के जाने से शिक्षा ही नहीं बल्कि समाज के हर वर्ग को गहरा आघात पहुंचा है । आज उनके ना होने पर उनके बताए हुए रास्ते पर चलना है यही उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी । संगठन की सक्रिय सदस्या नाज़ ने कहां की डॉक्टर योगेश्वर सिंह मानवता के लिए बहुत बड़ी मिसाल थे उन्होंने अपने शिक्षण काल में बिना भेदभाव के समाज के हर बच्चे को शिक्षित किया।
इस मौके पर स्कूल के डायरेक्टर गुड्डू अली, संगठन के ज़िलाध्यक्ष सरफराज़ अब्बासी, उपाध्यक्ष शहवाज़ हुसैन, साजिद मिर्जा, सोहेल हमज़ा, अमिता पाणडेय, हुमा खान, निशा, प्रदीप कुमार, नितिन गुप्ता, गौरव राकेश मोर्य, सचिन साहू आदि लोग उपस्थित रहे ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग