अमन मयंक शर्मा वेद रत्न सम्मान से सम्मानित होंगे : दयाराम वेदपथी
बदायूँ जनमत । प्रथम बदायू गौरव महोत्सब में आर्य समाज
द्वारा ऐतिहासिक भव्य वेदप्रचा आर्यसन्यासियो वेद प्रचारको के सहयोग से महादेव यज्ञ को पहली बार भव्यता के साथ आयोजन किया गया । दयाराम वेदपथी के पौरोहित्य मे पावन वेद ऋचाओ के गुञ्जन करते हुए देव यज्ञ किय गया । पं दयाराम वेदपथी जी ने वेद के पावन सूक्तो के माध्यम से वेदो कामहिमामण्डन किया। आपने राष्ट्र के यवक यूवतियो को ब्रह्मचर्यपालन कर राष्ट्र के गौरव को बढाने हेतु आबाहन किया। ब्रह्मचर्यतप के द्वारा मानव कितनामहान बन सकता है यह हमे वेद पढने से पता चलती है अतः आओ लौट चले वेदो की ओर । स्वमी कृष्णमुनी प्रकाश देव आर्य ज्ञानदेव आर्य आर्यवीराङ्गना नीलम आर्या ने राष्ट्र भक्ति समाज सुधार व ईशावर भक्ति के सुमधुर गीत प्रस्तुत किए। नरसिह आर्य जी ने यज्ञ की महिमा पर प्रकाश डाला। अन्त मे मुख्य थजमान श्री सुरेन्द्र जी शर्मा को म्ख्य आचार्य व मुनिवरो ने वेदपाट कर आशीर्वाद दिया । अन्त मे युवा आर्यवीर अमन मयंक शर्मा ने सभी वेदप्रचारको को प्रशस्तिपत्र व प्रतीकच्ह्न भेट कर सम्मानित किया। पे दयाराम वेदपथी जी को अमन मयंक शर्मा जी ने बदायू भूषण की उपाधि से विभूषित करते हुए उन्हे शाल उढाकर प्रशस्तिपत्र वप्रतीक चिन्ह देकर सम्म्नित किया ।
दयाराम वेदपथी ने संबोधित कर वेदो की ओर लौटने का आवाहन किया तथा अमन मयंक शर्मा को उनके बदायू गौरव महोत्सव के सफल प्रयास के लिए साधुवाद ज्ञापित करते हुए उन्हे वेदरत्न की उपाधि सुसुभूषित ( अलंकृत )करने की घीषणा की ।
द्वारा ऐतिहासिक भव्य वेदप्रचा आर्यसन्यासियो वेद प्रचारको के सहयोग से महादेव यज्ञ को पहली बार भव्यता के साथ आयोजन किया गया । दयाराम वेदपथी के पौरोहित्य मे पावन वेद ऋचाओ के गुञ्जन करते हुए देव यज्ञ किय गया । पं दयाराम वेदपथी जी ने वेद के पावन सूक्तो के माध्यम से वेदो कामहिमामण्डन किया। आपने राष्ट्र के यवक यूवतियो को ब्रह्मचर्यपालन कर राष्ट्र के गौरव को बढाने हेतु आबाहन किया। ब्रह्मचर्यतप के द्वारा मानव कितनामहान बन सकता है यह हमे वेद पढने से पता चलती है अतः आओ लौट चले वेदो की ओर । स्वमी कृष्णमुनी प्रकाश देव आर्य ज्ञानदेव आर्य आर्यवीराङ्गना नीलम आर्या ने राष्ट्र भक्ति समाज सुधार व ईशावर भक्ति के सुमधुर गीत प्रस्तुत किए। नरसिह आर्य जी ने यज्ञ की महिमा पर प्रकाश डाला। अन्त मे मुख्य थजमान श्री सुरेन्द्र जी शर्मा को म्ख्य आचार्य व मुनिवरो ने वेदपाट कर आशीर्वाद दिया । अन्त मे युवा आर्यवीर अमन मयंक शर्मा ने सभी वेदप्रचारको को प्रशस्तिपत्र व प्रतीकच्ह्न भेट कर सम्मानित किया। पे दयाराम वेदपथी जी को अमन मयंक शर्मा जी ने बदायू भूषण की उपाधि से विभूषित करते हुए उन्हे शाल उढाकर प्रशस्तिपत्र वप्रतीक चिन्ह देकर सम्म्नित किया ।
दयाराम वेदपथी ने संबोधित कर वेदो की ओर लौटने का आवाहन किया तथा अमन मयंक शर्मा को उनके बदायू गौरव महोत्सव के सफल प्रयास के लिए साधुवाद ज्ञापित करते हुए उन्हे वेदरत्न की उपाधि सुसुभूषित ( अलंकृत )करने की घीषणा की ।
टिप्पणियाँ