कोरोना अपडेट : आज शनिवार को जिले भर में निकले 34 कोरोना पॉजिटिव - Janmat Express
बदायूँ जनमत। आज शनिवार 19 सितंबर को जिले में 34 कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। आज जिले में 272 रिपोर्ट प्राप्त हुईं जिसमें 34 कोरोना संक्रमित निकले हैं।
आज दातागंज, अंबियापुर, इस्लामनगर, बिसौली और जगत में एक-एक कोरोना पॉजिटिव निकला है। वहीं सहसवान में दो, उझानी में पाँच, समरेर में तीन, दहगवां में आठ और बदायूं के मोहल्ला सिविल लाइन में 6 और जिला जेल में 5 कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। वहीं आज जिले भर से 816 सैम्पल एकत्र किये गये।
टिप्पणियाँ