लेखपाल की मिलीभगत से कब्रिस्तान में नाम दर्ज कराकर क़ब्ज़े का प्रयास, जिम्मेदारों ने SDM को सौंपा ज्ञापन

बदायूँ जनमत। सहसवान मोहल्ला शाहबाजपुर के कदीमी कब्रिस्तान पर चल रही अवैध कब्जे की साजिश को लेकर सहसवान के मुआज़िज़, इमाम और हुफफज़े किराम का एक प्रतिनिधि मण्डल ने मिल्ली व मज़हबी कारकुन व जिला पंचायत सदस्य हाफिज इरफान की कयादत में उप जिलाधिकारी सहसवान से मुलाकात की। शिकायत पत्र में लिखा है कि बदायूं बबराला रोड़ 15 न.चौकी पेट्रोल पम्प के सामने स्थित कब्रिस्तान है जो कि फसली सन 1420 में कब्रिस्तान दर्ज है। जो काफी पुराना कब्रिस्तान है। कब्रिस्तान में पहले से ही फकीर समाज के नाम चले आ रहे थे। परन्तु वह जमीन कब्रिस्तान की है। वहां कुछ पक्की कब्रें बनी हुई हैं।इसमें फकीर समाज के आज़म अली शाह, बाबू शाह, पुत्तन, मुन्नन शाह पुत्रगण रजब अली शाह व महबूब अली शाह, महमूद अली शाह पुत्रगण नवाब अली, श्रीमती रहीसा पत्नी नवाब अली ने प क 11 कराकर अपने नाम खतौनी में दर्ज करा लिए हैं।

उक्त लोग कब्रिस्तान की भूमि हाईवे पर होने के कारण दबंग व्यक्तियों को विक्रय करने धौंस दे रहे हैं, और कब्रों को बर्बाद करा कर उन पर कब्जा कराने की भी धौंस दे रहे हैं। जबकि उन लोगों को कब्रिस्तान की भूमि बेचने का कोई कानूनी अधिकार नहीं है। प्रतिनिधि मण्डल की बात सुनकर एसडीएम सहसवान ने कार्यवाही कराने का वादा किया। प्रतिनिधि मंडल में हाफिज आरिफ, कारी ख़लीकुर्रहमान, ख्वाजा हमीउद्दीन, कारी राहत अली, कारी राशिद हाफिज, अब्दुल हादी, हाफिज मुशाहिद, कारी फरीदुज्जमां, हाफिज नफीस, हाफिज अब्दुल हादी, हाफिज अजमल आदि लोग मौजूद रहे।

एसडीएम सहसवान को ज्ञापन सौंपने जाते हुए लोग : जनमत एक्सप्रेस। 999667313


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिता की हत्या का आरोपी बेटा गिरफ्तार, खेत में घेरकर दो तमंचों से बरसाईं थीं गोलियां

हैरतअंगेज: सब्जी में थूक लगाने की घटना पुलिस की ही थी साजिश, जांच के बाद दोषी सिपाही निलंबित

सपा प्रत्याशी की आवभगत में लगे उसहैतवासी, सुरेंद्र बोले 'इंटर कॉलेज दोगे तब करेंगे सपोर्ट'