SSP के निर्देशन में शहर में चाइल्ड लेबर के खिलाफ प्रशासन ने कसी कमर, देहात में अब भी पुराना ढर्रा - Janmat
बदायूँ जनमत। “नो चाइल्ड लेबर” अभियान के अन्तर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में गठित टीम द्वारा बालश्रम मुक्ति अभियान चलाया गया। टीम द्वारा छः सडका से गाँधी ग्राउंड तक उधर छः सडका से खंडसारी मोहल्ला तक सभी दुकानों पर बालश्रमिक बच्चों को चिन्हित किया गया तथा बालश्रम अधिनियम के तहत गैर-कानूनी तरीके से कार्य करवा रहे दुकान मालिकों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की गई। इस दौरान 3 बाल श्रमिक बच्चे चिन्हित हुए, इनमे से पहला बच्चा भारत इलेक्ट्रॉनिक्स पर कार्य करता मिला, दूसरा बच्चा सुपर इलेक्ट्रॉनिक्स इलाहबाद बैंक के सामने कार्य करता मिला तथा तीसरा बच्चा एसजीपी सोफे सेन्टर खण्डसारी मोहल्ला में कार्य करव रहा था, टीम द्वारा सभी तीनो दुकानदारों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करते हुए दुकान मालिको को नोटिस जारी करते हुए आगे से कभी बालश्रम न करवाने को निर्देशित किया गया। टीम द्वारा कानूनी कार्यवाही के साथ-साथ लोगों को बालश्रम कानून के बारे में जागरूक भी किया गया। SSP के निर्देशन में गठित टीम में AHTU प्रभारी राजेश कुमार, कुसुमलता, इसरार अहमद, श्रम विभाग से सत्येन्द्र मिश्रा, मनीष, समग्र विकास संस्थान से ज़िला समन्वयक मो० हन्नान खान, जिला बाल संरक्षण इकाई से हरवेन्द्र सक्सेना, स्टार प्रोजेक्ट से गंगा सिंह, महेन्द्र सिंह सहित अन्य टीम सदस्य शामिल रहे।
बदायूँ शहर में बालश्रम के खिलाफ एक्शन में जिला प्रशासन : जनमत एक्सप्रेस। 9997667313 |
टिप्पणियाँ