खुश खबरी : अब दातागंज में फायर ब्रिगेड स्टेशन - Janmat Express
बदायूँ जनमत। जिले की कटरी क्षेत्र में बसी तहसील दातागंज में आज से फायर ब्रिगेड स्टेशन खुल गया है। आज हुए शिलान्यास कार्यक्रम में डीएम कुमार प्रशांत, एसएसपी संकल्प शर्मा,एसडीएम कुँवर बहादुर सिंह, आंवला सांसद धर्मेंद्र कश्यप, क्षेत्रीय विधायक राजीव सिंह, दातागंज चेयरमैन आकाश वर्मा, उसावां चेयरमैन धीरू भैया आदि उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ