हज़रत उवैस रज़ा सुपर्दे खाक़, दरगाह प्रमुख सुब्हानी मियां व काज़ी ए हिंदुस्तान ने किया गम का इज़हार - Janmat
बरेली जनमत। आला हज़रत इमाम अहमद रज़ा खान के छोटे भाई हज़रत हसन रज़ा खान के परपोते व मदरसा मंज़र ए इस्लाम के आईटी हेड ज़ुबैर रज़ा खान के वालिद हज़रत उवैस रज़ा खान का कल रात इंतकाल हो गया। इस वक़्त वो खानदान ए आला हज़रत के सबसे बुजुर्ग शख्स थे। आप अपने पीछे 6 बेटे छोड़ गए है। ज़ुबैर रज़ा खान के अलावा मोहसिन रज़ा खान, अनीस रज़ा खान, शोएब रज़ा खान आदि।आज उनकी नमाज़-ए-जनाज़ा बाद नमाज़-ए-जोहर 2 बजे बहेड़ी में सय्यद आले रसूल ने अदा करायी ।
इसके बाद उनका बरेली दरगाह आला हज़रत लाया गया। यहाँ दोबारा नमाज़-ए-जनाज़ा पूर्व शेख उल हदीस मुफ़्ती स्वालेह साहब ने अदा कराई। उन्हें सिटी स्टेशन वाले कब्रिस्तान में सुपर्दे खाक किया गया। दरगाह सरपरस्त मौलाना सुब्हान रज़ा खान (सुब्हानी मियां), क़ाज़ी ए हिदुस्तान मुफ़्ती असजद रज़ा खान (असजद मियां) दरगाह आला हज़रत के सज्जादानशीन मुफ़्ती अहसन रज़ा क़ादरी (अहसन मियां) खानकाह ए तहसिनिया के सज्जादानशीन मौलाना हस्सान रज़ा क़ादरी ने खिराजे अकीदत पेश की।
इस मौके पर मन्नान रज़ा खान, मौलाना जमाल रज़ा खान, मौलाना अफरोज़ रज़ा क़ादरी, मौलाना तौकीर रज़ा खान, कारी तस्लीम रज़ा खान, अंजुम मियां, सिराज मियां, अदनान मिया, अब्दुल्ला मियां, मोहतिशिम रज़ा खान,मौलाना अनस रज़ा खान, मुफ़्ती आकिल रज़वी, मुफ़्ती अजीजुर्रहमान, मुफ़्ती सलीम नूरी, मुफ़्ती जमील, डॉक्टर एजाज़ अंजुम, कारी अब्दुर्रहमान खान, नासिर कुरैशी मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ