सैदपुर में बुखार से दर्जनों मौतों के बाद स्वास्थ्य शिविर का आयोजन - Janmat Express

बदायूँ जनमत। कस्बा सैदपुर में जानलेबा बुखार का प्रकोप बडता जा रहा है, अब तक दस लोगों कि मौत हो चुकी है। जबकि सेकड़ो लोग बुखार से ग्रस्त है। इसको लेकर लगातार खबरें प्रकाशित कि गई तो जिलाधिकारी ने इसे गंभीरता से लेते हुए स्वास्थ्य विभाग को स्वास्थ्य शिविर कैम्प लगाने के निर्देश दिये। आज सोमवार को स्वास्थ्य महकमा हरकत में आ गया। अनन फनन में सैदपुर व वजीरगंज में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। टीमों ने बुखार से ग्रसित मरीजों की जांच कर दवाइयां वितरण की। साथ ही तक़रीबन 53  लोगों के खून की स्लाइड बनाई गई जो निगेटिव रहीं।

सोमवार को पीएचसी सैदपुर की ओर से कस्बा के प्राथामिक विधालय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमे स्वास्थ्य विभाग के साथ शिक्षक व आगनवाडी का सहयोग लिया गया लेकिन आचानक लगे कैम्प की जानकारी न होने के कारण मरीजों की संख्या नामात्र रही गरीब लोगों को उम्मीद थी कि मलेरिया के साथ डेंगू कि जाच होगी लेकिन टीम के पास डेगू किट तक नही थी सो बुखार से ग्रसित 53 लोगों की मलेरिया जाच की गई। लेकिन कोई भी मरीज मलेरिया से ग्रसित नहीं मिला कुछ लोग बुखार से ग्रसित थे तो टीम ने मरीजों को दवाइयां भी बांटीं। साथ ही उन्हें घर के आसपास जलभराव खत्म करने मच्छरदानी का उपयोग करने की सलाह दी। टीम में डॉक्टर अशरफ़ खांन, अजय कुमार, सीमा, डॉक्टर राजीव वार्ष्णेय, अतुल कुमार, पूनम आदि शामिल रहे । इधर जनपद की टीम के सहयोग से फ्रीज और कूलर में एकत्रित पानी में डेंगू के लार्वा की जांच कराई गई जिसमे डेंगू के लार्वा ना होने की पुष्टि हुई साथ ही नगर पंचायत की और से कस्बा में 50 घरो में डीटीसी पाएरेथ्राम का छिड़काव  छिड़काब कराया गया।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिता की हत्या का आरोपी बेटा गिरफ्तार, खेत में घेरकर दो तमंचों से बरसाईं थीं गोलियां

हैरतअंगेज: सब्जी में थूक लगाने की घटना पुलिस की ही थी साजिश, जांच के बाद दोषी सिपाही निलंबित

सपा प्रत्याशी की आवभगत में लगे उसहैतवासी, सुरेंद्र बोले 'इंटर कॉलेज दोगे तब करेंगे सपोर्ट'