बदायूं तहसीलों पर सपा का प्रदर्शन : समाज का हर वर्ग प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों से त्रस्त है - प्रेमपाल

बदायूँ जनमत। समाजवादी पार्टी के प्रान्तीय आह्वन पर आज जनपद में तहसील स्तरीय प्रदर्षन कर जनता की विभिन्न मांगो को लेकर एक ज्ञापन महामहिम राज्यपाल महोदया को भेजा गया। इसके अन्तर्गत सपा जिलाध्यक्ष प्रेमपाल सिंह यादव, पूर्व विधायक आषीश यादव के नेतृत्व में सपा नेता व कार्यकर्ता सपा कार्यालय गांधी नगर बदायूँ पर एकत्र हुए तथा नगर मजिस्ट्रेट के माध्यम सिंह महामहिम राज्यपाल महोदया को ज्ञापन सौंपा।

इस मौके पर उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए सपा जिलाध्यक्ष प्रेमपाल सिंह यादव ने कहा कि प्रदेष की भाजपा सरकार की गलत नीतियों के चलते कोरोना का संकट बढा है किसान, नौजवान, व्यापारी, बुनकर, सहित समाज का हर वर्ग प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों से त्रस्त है। पूरे उ0प्र0 में अराजकता का माहौल है सरकार के दो मंत्रियो सहित कई हजार लोग सरकार की लापरवाही के कारण अपनी जान गवां चुके है। समाजवादी पार्टी की सरकार में बने समस्त अस्पताल कोरोना संक्रमित लोगो का इलाज कर रहे है। परन्तु उन अस्पतालो का संचालन सुचारू रूप से नही हो रहा है। किसानों का गन्ने का बकाये का भुगतान नहीं हुआ है। खाद, बीज, सिचांई हेतु पानी के बदले किसानों को पुलिस की लाठियां में रही है। हजारों किसान तनहाली में आत्महत्या कर चुके है। किसान विधेयक बिल लागू कर केन्द्र की भाजपा सरकार ने व्यापारियों तथा किसानों के विष्वास के साथ कुठाराघात किया है। आने वाले समय में पूरे प्रदेष की जनता समाजवादी पार्टी का समर्थन कर भाजपा सरकार को हटाने का कार्य करेगी।

इस मौके पर पूर्व मंत्री मौलाना यासीन उस्मानी, पूर्व विधायक आषीश यादव, सुरेष पाल सिंह चैहान, सलीम अहमद, तनवीर हसन खां, ओमवीर सिंह यादव, बलवीर सिंह यादव, अषोक यादव, फरहत अली, राजीव राज गुप्ता, विपिन यादव, अवधेष यादव, गुलफाम सिंह यादव, मो0 मियां, स्वाले चैधरी, नरोत्तम सिंह, राजू यादव, वैभव उपाध्याय, षंषाक यादव, फैजान आजाद, रामेष्वर षाक्य, यासीन गद्दी, अहमद परवेज, इन्दू सक्सेना, गुड्डू गाजी, संतोश कष्यप, मुख्तार अहमद बाबा, राहुल कुर्मी, वीरेन्द्र जाटव, वी0पी0 सिंह, राहिल खां, आयेन्द्र यादव, राजवीर सिंह यादव, रईस सुहेल सिद्दीकी, मो0 याकूब, कैफी जैदी, विमल षर्मा, राजपाल षर्मा, भानू प्रकाष भानू, सोमेन्द्र यादव, इ्रन्द्रजीत सिंह, जीतेष लाल, मोहित पटेल, जहांगीर खां, कृश्णवीर प्रधान, ब्रहम पाल,अली अल्वी, सर्वेष षाक्य, ललिता पन्त, साजिद अली, षारिक खान, अख्तर खां, उपदेष सक्सेना, धु्रव यादव, सुभाश यादव, ष्याम यादव, गौरव सभासद, दीक्षा, रामखिलाडी कष्यप, कामिल, राखी, सत्यपाल सिंह, लक्ष्मी, कैमुल हसन, अमन, प्रीती, अनिल आनन्द, प्रभात सोनू पटेल सहित सैकडो लोग उपस्थित रहें।

सहसवान- इसके अन्तर्गत सहसवान से विधायक ओमकार सिंह यादव, ब्रजेष यादव, व नवाव सिंह यादव के नेत्त्व में सपा कार्यकर्ताओ ने एकत्र होकर उपजिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल महोदया को ज्ञापन सौंपा।

इस मौके पर विधायक ओमकार सिंह यादव व ब्रजेष यादव ने कहा पूरे प्रदेष का नौजवान बेरोजगारी की मार को झेल रहा है निजी कम्पनियां नौकरियों में कटौती कर रही है नोटबंदी और जीएसटी से व्यापार पूरी तरह से ठप हो चुका है प्रदेष सरकार ने सरकारी नौकरी की भर्ती आउटसोर्सिंग से कराने का इरादा कर बेरोजगार व युवाओं के साथ विश्वातघात किया है। भाजपा सरकार रोजगार देने व उ0प्र0 में पूंजी निवेष के झूठे वादे कर रही है जबकि सच्चाई यह है कि उद्योगिक क्षेत्र व व्यवसायिक क्षेत्र घाटे के कारण बन्द हो रहे है प्रमुख बैंके डूब चुकी है परन्तु भाजपा के नेता इन मुद्दो से ध्यान भटकाने के लिए नित नये प्रपंच कर रहे है।

इस मौके पर नवाव सिंह यादव, नेम सिंह, अवधेष यादव, दुर्गेष यादव, ग्यासउद्दीन, भूरे यादव, वासित अली, षोएव नकवी, मुन्ने खां, चन्द्रकेष यादव, धर्मेन्द्र उपाध्याय, लताफत हुसैन, मजाहिर अली, हाफिल इरफान, नेतराम सिंह, बनसारी सिंह, करतार सिंह प्रधान, आफताब अहमद, धर्मेन्द्र पाल, पूरन सिंह, आरिफ खां, तस्दीक अहमद, ताबिष खां सहित सैकडो लोग उपस्थित रहें।

बिसौली- इसके अन्तर्गत पूर्व विधायक आषुतोश मौर्य व रामवीर सिंह यादव, के नेतृत्व में विभिन्न मांगो को लेकर एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी बिसौली के माध्यम से राज्यपाल महोदया को भेजा।

इस मौके पर पूर्व विधायक आषुतोश मौर्य ने कहा कि पिछले चार वर्शो से उ0प्र0 में विकास कार्य ठप है पांच महीने में लगभग 3 गुना मनरेगा मजदूर घट गये हे अकेले राजधानी लखनऊ में ही 331 करोड रूपये के मजदूरी का बकाया है। षिक्षा के क्षेत्र में मंहगाई और भ्रश्टाचार लगातार बढता जा रहा है स्कूल बन्दी के बाबजूद अभिभावको से जबरन फीस वसूली की जा रही है बडे स्कूल प्रबन्धको की मनमानी पर अधिकारी मौन है दलित छात्रों के निषुल्क प्रवेष पर रोक लगाकर व सरकारी नौकरी में आरक्षण में कटौती करके भाजपा सरकार ने अपनी ओछी मानसिकता का परिचय दिया है। जब-जब समाजवादी पार्टी की सरकार प्रदेष में पदारूढ हुई है समाज का हर वर्म सपा सरकार की जनपयोगी योजनाओं से लाभान्वित हुआ है।

इस मौके पर रामवीर सिंह, षहनवाज खां, निहाल मौर्य, महेन्द्र प्रताप, षब्बीर प्रधान, वीर सिंह यादव, असरार मास्टर, हाजी तस्लीम, राहुल यादव, राकेष प्रजापति, सत्यप्रकाष षर्मा, जितेन्द्र यादव, अनवर खां, सकलैन प्रधान, ठाकुर राहुल सिंह, फसाहत खां आदि सहित सैकडो लोग उपस्थित रहें।

बिल्सी-इसके अन्तर्गत पूर्व मंत्री विमल कृश्ण अग्रवाल, हाजी अजमल खां के नेतृत्व में एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल महोदया को भेजा।

इस मौके पर पूर्व मंत्री विमल कृश्ण अग्रवाल व हाजी अजमल ने उपस्थित सपा कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए कहा कि उ0प्र0 सहित पूरा देष कोरोना जैसी गम्भीर महामारी से गूजर रहा है परन्तु केन्द्र व प्रदेष की भाजपा सरकारें दैनिक उपयोग की वस्तुओं में लगातार महंगाई बढाती जा रही है। काले धंधे के कारोबारियों, मिलावट खोरो को सरकार का खुला संरक्षक प्राप्त है। समाजवादी पार्टी की सरकार के समय बुनकरो के कल्यान व उनके आर्थिक मजबूती के लिए बिजली की आपूर्ति उचित दरों में देने का निर्णय लिया गया था परन्तु वर्तमान भाजपा सरकार ने जनवरी 2020 से यह सुविधा खतम कर दी है। बुनकरो को पुराने बकाये के नाम पर मानसिक व आर्थिक प्रताडना दी जा रही है। स्मार्ट मीटरों के नाम पर खूब लूट हो रही है। वर्तमान संकट के दौर में उपभोक्ताओं के पांच माह के बिल माफ किये जाये तथा किसानों के टयूबैलों से भी मीटर हटाकर पुरानी व्यवस्था बहाल की जाये।

इस मौके पर रईस अहमद, रजनीष गुप्ता, चैधरी टेडामल अग्रवाल, अमित मथुरिया, प्रदीप गुप्ता, रामप्रवेष यादव, रंजीत वाश्र्णेय, ललित गिरि, अकरम कुरैषी, ओमेन्द्र यादव, हाषिम अल्वी, दुर्गेष षाक्य, षहनवाज अल्वी, लालू यादव, फैजान राईन, मक्खन लाल,फुरकान सैफी, सोमेन्द्र गोस्वामी, गौहर अली, मंसूर आलम, इवने हसन, हाजी फईम, विनोद सिंह, राषिद, सुनील यादव, चेतन यादव, सहित सैकडो लोग मौजूद रहे।

दातागंज- इसके अन्तर्गत पूर्व प्रत्याषी व ब्लाक प्रमुख अवनीष यादव, पूर्व चैयरमैन इषहाक खां व सुखपाल सिंह के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ताओं ने विभिन्न मांगो को लेकर उपजिलाधिकारी दातागंज के माध्यम से राज्यपाल महोदया को ज्ञापन सौंपा।

इस मौके पर अवनीष यादव और इषहाक खां ने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार में हत्या, लूट, अपहरण, बलात्कार जैसी जघन्य घटनायें अपनी चरम सीमा पर है। हालात यह है कि पुलिस व प्रषासन के आला अधिकारी भी अपराधिक साजिषों में सम्मिलित पाये जा रहे है। मुख्यमंत्री जी की ठोकों नीति से निर्दोश जनता व सपा कार्यकर्ताओं का एकाउण्टर किया जा रहा है। थाने तहसील भाजपा नेताओं के दलाली के अड्डे बन चुके है। बदले की भावना से प्रेरित होकर समाजवादी पार्टी के वरिश्ठ नेता व सासंद आजम खां व उनके पूरे परिवार पर फर्जी मुकदमें लगवाकर जेल भेज दिया गया है परन्तु समाजवादी पार्टी का कार्यकर्ता संघर्श करने के लिए तैयार है व अन्याय के खिलाफ सदैव आवाज उठाता रहेगा।

इस मौके पर सुखपाल सिंह, जितेन्द्र यादव, मुकेष गुप्ता, एम0 फिरोज, वाहिद अंसारी, विपिन सभासद, नरोत्तम कष्यप, रमन पाल गुर्जर, सुरेष गुर्जर, अकील अंसारी, रणधीर यादव, सुरेन्द्र फौजी, षेर सिंह कष्यप, राजकिषोर षर्मा, दीपक गुप्ता, धनीराम वर्मा, हरीष लोधी, आदि सहित सैकडो लोग उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिता की हत्या का आरोपी बेटा गिरफ्तार, खेत में घेरकर दो तमंचों से बरसाईं थीं गोलियां

हैरतअंगेज: सब्जी में थूक लगाने की घटना पुलिस की ही थी साजिश, जांच के बाद दोषी सिपाही निलंबित

सपा प्रत्याशी की आवभगत में लगे उसहैतवासी, सुरेंद्र बोले 'इंटर कॉलेज दोगे तब करेंगे सपोर्ट'