सैदपुर में डेंगू ने लू ली और जान, एक युवक की मौत - Janmat Express
बदायूँ जनमत। कस्बा सैदपुर के मोहल्ला कुरैशियान निवासी शकील कुरैशी (45) अब्दुल मजीद तीन दिन से बुखार से पीड़ित थे, उनका इलाज बदायूं एक निजी डॉक्टर के यहाँ चल रहा था। परिजन कल उन्हें डिस्चार्ज करा लाए थे, बीती रात उनकी हालत फिर बिगड़ गई और उल्टी शुरू हो गईं। परिजन उन्हें कस्बा के एक निजी अस्पताल ले गए हालत गंभीर देखते हुए परिजन उन्हें बिसौली ले गए। जहा उनकी मौत हो गई रात। शुक्रवार को शकील को सुपुर्दे खाक किया गया।
(रिपोर्ट - नाहिद नूरी)
टिप्पणियाँ