शादी - निकाह में फिजूलखर्ची करने से करें परहेज़ : मुफ्ती साजिद हसनी

बरेली जनमत। मंडल के तमाम जिलों में घूमकर पीलीभीत और किछौछा शरीफ के उलेमा आदर्श शादी की मुहिम चला रहे हैं। बता रहे हैं कि इस्लाम में शादी का मर्तबा क्या है, और फिजूलखर्ची के लिए क्यों मना फरमाया गया है? वह उलेमाओं से भी अपील कर रहे हैं कि वह ऐसी शादियों में ना जाएं और ना निकाह पढ़ाए जिनमें फिजूलखर्ची का बोलबाला देखें। इस मुहिम के तहत एक शादी के मौके पर पूरनपुर पीलीभीत से गहलुय्या मुस्लिम धर्म गुरू इस्लामिक स्कॉलर मुफ्ती साजिद हसनी कादरी मौलाना शैख सबीहुल हसन सोहरवर्दी बदायूं ने बरेली के गहलुय्या गांव मे मुफ्ती रिजवान अशरफी अन्सारी की शादी में हिस्सा लिया। इस्लामिक स्कालर मुफ्ती साजिद हसनी कादरी ने कहा है कि इस्लाम में शादी रस्मो रिवाज नहीं बल्कि इबादत का दर्जा रखती है। क्योंकि शादी पैग़ंबरे इस्लाम की सुन्नत है इस्लाम निकाह व शादी को आसान करने की शिक्षा देता है इसके विपरीत लोग इसे मुश्किल बनाने में लगे हुए हैं। दिखावे की वजह से बहुत ज्यादा पैसा खर्च करते हैं तब जबकि वह अल्लाह के रसूल है फिजूलखर्ची को हराम करार दिया है। शरीयत की रोशनी में शादी व निकाह को सादगी के साथ करना चाहिए, नई नई रस्म व रिवाज और दहेज वगैरा की मांग पर पाबंदी होना चाहिए। अहले सुन्नत रिसर्च सेंटर के अध्यक्ष श्री हसनी ने कहा है कि उलेमा और इमाम की जिम्मेदारी है कि वह अपनी तकरीरो और तहरीरो के जरिए शादी में फिजूलखर्ची लगातार डीजे बैंड बाजे वाली शादी में हिस्सा लेने ही नहीं जाए। ऎसे लोगों का बायकाट करें नागपुर इन्टरनेशनल सुन्नी सेन्टर से आए मुफ्ती शम्सुज्जमा खान साबरी ने कहा कि अगर गांव में या मोहल्ले में कोई बैंड बाजे और डीजे वाली शादी करता है तो उसका बायकाट करें। जब तक तौबा पर आमादा ना हो उस से रिश्ता तोड़ लें।

मौलाना हारुन अशरफी किछौछा शरीफ मौलाना यासीन अशरफी मौलाना गुलाम मुरसलीन अलीगढ़ मौलाना अशफाक उत्तराखंड मौलाना इश्तियाक मिस्बाही आदि उलेमा ने निकाह को शरीयत के हिसाब से शादी मनाने के लिए तफसीर से बताया। दरगाह किछौछा शरीफ मौलाना जाकिर हुसैन अशरफी हाजी खुर्रम हिलालुद्दीन अशरफी मौ0 शब्बीर किछौछवी मौ0 गुफरान मौ0 आसिफ किछौछवी मौ0 मातूफ किछौछवी मौ0 इरशाद अशरफी किछौछवी लड्डन अशरफी मौ0 मुश्ताक किछौछवी आदि लोगों ने दरगाह आला हजरत पर हाजरी देकर शादी में शिरकत पेश की मुफ्ती साजिद हसनी कादरी सहित उलेमा मशाइख को आदर्श निकाह मुहिम की मुबारकबाद पेश की शादी के मौके पर मास्क सैनिटर्राइज का प्रयोग किया गया मुफ्ती शम्सुज्जमा खान साबरी मुफ्ती साजिद हसनी कादरी सबीहुल हसन अस्सकाफातुस्सुन्निया केरला और मौलाना गुलाम मुस्तफा किछौछवी ने आदर्श विवाह के मौके पर मुल्क में अमन व अमान की दुआ मांगी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग