बारिश के बाद फिर शुरू हुआ उसहैत सोत नदी नपत का काम, SDM ने सभांली कमान - Janmat Express
बदायूँ जनमत। बारिश के मौसम के बाद एसडीएम के आदेश पर उसहैत क्षेत्र में सोत नदी नपत का कार्य फिर से शुरू हो गया है। आज गुरूवार को कानूनगो कुतुब उद्दीन के साथ लेखपाल हरिपाल, उजागर सिंह और मैकूलाल आदि की टीम ने उसहैत क्षेत्र के रसूलपुर नगला के रकबे को नापा।
कानूनगो कुतुब उद्दीन ने बताया कि यह कार्य तेजतर्रार एसडीएम कुँवर बहादुर के आदेश पर शुरू किया गया है। उसहैत क्षेत्र की सोत नदी को जल्द कब्जामुक्त कर उसकी सफाई कराई जायेगी। वहीं सोत नदी पर अवैधरूप से अपना कब्जा जमाए बैठे लोगों की हालत खराब होना शुरू हो गई है।
उसहैत क्षेत्र के रसूलपुर नगला में नपत करती हुई : राजस्व विभाग की टीम। 9997667313 |
टिप्पणियाँ