कोरोना अपडेट : आज रविवार को जिले में निकले 19 कोरोना सैंपल - Janmat Express
बदायूँ जनमत। आज थोड़ी राहत भरी ख़बर जिले में आज मिले नए 19 कोरोना पॉजिटिव केस।
देहात क्षेत्र से एक अन्य समेत 9 तो शहर से 10 केस मिले हैं। रविवार को प्राप्त 388 जांच सैपिलों की रिपोर्ट में 19 संक्रमित केस मिले हैं। बिसौली में चार, उझानी दो, उसावां, अंबियापुर व अन्य एक-एक केस पाए गए हैं। वही शहर के मोहल्ला चित्रांश नगर में नौ, पुलिस लाइन से एक केस पाए गए हैं। आज 690 सैंपिल एकत्र किए गए।
टिप्पणियाँ