कोरोना अपडेट : आज रविवार को जिले में निकले 19 कोरोना सैंपल - Janmat Express

बदायूँ जनमत। आज थोड़ी राहत भरी ख़बर जिले में आज मिले नए 19 कोरोना पॉजिटिव केस।

देहात क्षेत्र से एक अन्य समेत 9 तो शहर से 10 केस मिले हैं। रविवार को प्राप्त 388 जांच सैपिलों की रिपोर्ट में 19 संक्रमित केस मिले हैं। बिसौली में चार, उझानी दो, उसावां, अंबियापुर व अन्य एक-एक केस पाए गए हैं। वही शहर के मोहल्ला चित्रांश नगर में नौ, पुलिस लाइन से एक केस पाए गए हैं। आज 690 सैंपिल एकत्र किए गए। 



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बिसौली विधानसभा में भागीदारी परिवर्तन मोर्चा की संयुक्त प्रत्याशी रेखा चंद्रा ने गांवों में किया जनसंपर्क

पढें मौलाना अरशद मदनी की तकरीर का वो हिस्सा जिससे बबाल खडा हो गया