कोरोना अपडेट : आज शुक्रवार को जिले में निकले 44 कोरोना पॉजिटिव - Janmat Express
बदायूँ जनमत। जिले में आज शुक्रवार को भी कोरोना का कहर जारी रहा। जिले में प्राप्त कुल 317 रिपोर्ट में 44 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। सबसे ज्यादा केस देहात क्षेत्र में पाए गए हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में 25 व बदायूं शहर में कुल 19 संक्रमित मिले हैं। वहीं दातागंज में चार, सालारपुर में तीन, अलापुर में दो तथा इस्लामनगर, जगत, उझानी व समरेर में एक-एक केस मिला है। वहीं बदायूँ शहर में जिला जेल में चार, व जज कॉलोनी में तीन पॉजिटिव पाए गए हैं।
टिप्पणियाँ