खुनक में मृतकों के परिजनों को इस्लामिक इंटेलेक्चुअल बोर्ड ने की आर्थिक सहायत, चैक सौंपा - Janmat

बदायूँ जनमत। लगभग एक माह पूर्व बदायूं तहसील के ग्राम खुनक एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गयी थी। असगर अली अन्सारी अपने परिवार के साथ दिल्ली में मेहनत मजदूरी करते थे, उनकी पत्नी, दो लड़कियों व धेवता की मुरादाबाद रोड पर सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गयी थी।

आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मंत्री डॉ0 मौलाना यासीन उस्मानी ग्राम खुनक पहुंचकर असगर अली के परिवारजनों भेंट कर शोक संवेदना व्यक्त की। डॉ0 उस्मानी ने इस्लामिक इंटेलेक्चुअल बोर्ड की तरफ से उनके परिजनों को चालीस हजार का चैक दिया। इस मौके पर मो0 मियाँ, इलयाज़ खाँ, स्वाले चौधरी, नावेद गाज़ी, अब्बास गाज़ी, इरफान गद्दी, अख्तर अंसारी आदि लोग साथ रहे।

मृतक परिजनों को चैक देते हुए सपा व इस्लामिक इंटेलेक्चुअल बोर्ड के पदाधिकारी : जनमत एक्सप्रेस। 9997667313


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बिसौली विधानसभा में भागीदारी परिवर्तन मोर्चा की संयुक्त प्रत्याशी रेखा चंद्रा ने गांवों में किया जनसंपर्क

पढें मौलाना अरशद मदनी की तकरीर का वो हिस्सा जिससे बबाल खडा हो गया