कोविड-19 की गाइड लाइन के तहत इस्लामिया ग्राउंड और ख़ानकाहे रज़विया में मनाया जाएगा उर्से रज़वी - Janmat
बरेली जनमत। अनाधिकृत और ख़ानदाने आला हज़रत से बाहर के लोग अनर्गल ब्यानात जारी करके भ्रम की स्थिति पैदा न करें। हर साल ही उर्स-ए-रज़वी का लाइव आॅडियो प्रसारण आॅनलाइन किया जाता है। अब से पहले मरकज़ ए अहले सुन्नत दरगाहे आला हज़रत की ओर से उर्स से संबन्धित कोई भी अधिकारिक ब्यान जारी नहीं किया गया है।
मरकज़े अहले सुन्नत दरगाहे आला हज़रत के दरगाह प्रमुख सुब्हानी मियाँ और सज्जादा नशीन अहसन रज़ा क़ादरी ने अधिकारिक रूप से यह स्पष्ट किया कि शासन-प्रशासन के सहयोग और कोविड-19 की गाइड लाइन का पालन करते हुए इमामे अहले सुन्नत आला हज़रत मुजद्दि-ए-दीनो मिल्लत इमाम अहमद रज़ा ख़ान क़ादरी के 102 साला उर्स तीन दिन 12, 13 व 14 अक्तूबर को होगा। सभी प्रोग्राम परम्परागत तरीके के साथ क़दीमी (प्राचीन) उर्स स्थल इस्लामिया ग्राउन्ड में ही सम्पन्न होंगे। बहुत जल्द इस्लामिया ग्राउन्ड में पंडाल बनाने और स्टेज सजाने तथा दीगर सारी तैयारियाँ शुरू करा दी जाएंगी। सज्जादा नशीन हज़रत मुफ़्ती अहसन मियाँ ने यह भी साफ किया कि अब तक हमारी ओर से उर्स ए रज़वी किस तरह होगा? या कैसे होगा? इस संबन्ध में कोई भी अधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
उर्स का आॅडियो प्रसारण हर साल की तरह दरगाह की वेबसाइट www.aalahazrat.in व www.ala-hazrat.com पर किया जाएगा।
टिप्पणियाँ