कोरोना अपडेट : आज सोमवार को जिले में निकले 22 कोरोना पॉजिटिव - Janmat Express
बदायूँ जनमत। आज सोमवार 21 सितंबर को जिले में 27 रिपोर्ट प्राप्त हुईं जिसमें 21 कोरोना संक्रमित निकले हैं।
जानकारी के अनुसार शहर की बाबा कालोनी, कटरा आलम शाह, जोगीपुरा और जिला जेल में एक - एक और मधुवन कालोनी में 2 कोरोना पॉजिटिव निकले है। उधर जगत में 3, उसावां में 5, म्याऊं और बिसौली में एक-एक, इस्लमानगर में 6 व अन्य ग्रामीण क्षेत्र में भी 6 कोरोना संक्रमित निकले हैं। वहीं आज जिले भर से 1280 सैम्पल एकत्र किये गये।
टिप्पणियाँ