सीएम और डीएम का प्रयास फेल : उसहैत में घुमंतू पशुओं का तांडव, किसान परेशान

बदायूँ जनमत । सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बदायूं के डीएम दिनेश कुमार के गौवंश को आश्रय देने का प्रयास फेल होता नज़र आ रहा है । आज भी जिले के कई कस्बे और गाँव ऐसे हैं जहाँ गौशाला होने के बावजूद घुमंतू पशुओं का तांडव जारी है । वहीं जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारी से दामन बचाने में लगे हुए हैं ।
कस्बा उसहैत और आसपास के गाँव में गोवंशीय पशु फसलों को उजाड़ रहे हैं जिस कारण किसान परेशान है । हालांकि कई बार ग्रामीणों ने प्रदर्शन भी किया लेकिन समस्या आज भी ज्यों की त्यों ही है ।


आज भी जिले की सबसे फिसड्डी नगर पंचायत उसहैत में दर्जनों गौवंश पशु सड़कों और खेतों में तांडव करते और फसलों को बर्बाद करते देखे जा सकते हैं । उधर पंचायत प्रशासन द्वारा अस्थाई गौशाला तो बनी लेकिन गायों की संख्या बढ़ने के बजाये कमती जा रही है । हर रोज उसहैत के भूड़ क्षेत्र में गोवंश पशु फसल उजाड़ते और सार्वजनिक कब्रिस्तान व बिजली घर के निकट तांडव करते देखे जा सकते हैं ।
उसहैत क्षेत्र के खेतों में तांडव करते हुए गौवंश : जनमत एक्सप्रेस । 9997667313


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बिसौली विधानसभा में भागीदारी परिवर्तन मोर्चा की संयुक्त प्रत्याशी रेखा चंद्रा ने गांवों में किया जनसंपर्क

पढें मौलाना अरशद मदनी की तकरीर का वो हिस्सा जिससे बबाल खडा हो गया