छह गायों की मौत पर प्रधान और सचिव को ग्रामीणों ने बनाया बंधक, पुलिस ने छुड़ाया

बदायूँ जनमत । उसावां ब्लॉक क्षेत्र ग्राम रिजोला में शनिवार को छह गोवंश की अचानक मौत हो गई, इतना ही नहीं मौत के बाद उन्हें दफनाया नहीं गया । इस बात को लेकर ग्रामीणों ने आक्रोश में आकर प्रधानपति यादवेंद्र शाक्य व सचिव दिनेश सिंह का घेराव कर दिया । ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए प्रधानपति ने आनन-फानन में थाना उसहैत पुलिस को सूचना दी । मौके पर पुलिस पहुंची और ग्रामीणों से गिरे प्रधानपति और सचिव को छुड़ाया । ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में सौकड़ों की संख्या में आवारा गोवंश घूम रहे हैं । जो फसल के साथ जनहानि  भी पहुंचा रहे हैं । ग्राम पंचायत में गोशाला तो बनी है पर वहां एक भी गाय पकड़कर नहीं रखी गई । ऐसे में मरी हुई गायों को नहीं दफनाया गया, जिससे दुर्गंध फैल रही है ।
उसावां के रिजौला गाँव में मृत पड़ी गायें : जनमत एक्सप्रेस ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग