आरिफपुर नवादा के व्यापारी सड़क पर पानी और गढ्ढों से परेशान होकर डीएम से मिले, ज्ञापन सौंपा
संवाददाता विकास आर्य
बदायूँ जनमत । शहर के आरिफपुर नवादा से बिसौली रोड पर पुलिया टूटने के कारण मेन रोड पर पानी भर जाने से बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं । आए दिन बड़े और छोटे वाहन फंस जाते हैं या गिर जाते हैं । जिससे कई लोग चोटिल भी हो चुके हैं ।
इससे पिछले कई दिनों से आरिफपुर नवादा के व्यापारियों में रोष पनप रहा था । जिसको लेकर आज समस्त व्यापारी एकजुट होकर डीएम से मिले । उन्होंने डीएम दिनेश कुमार को अवगत कराया कि पुलिया टूटने के कारण गड्ढों में पानी भर गया है । रोड़ पर जलभराव होने के कारण दलदल जैसे हालात पैदा हो गए हैं । वहीं यहाँ स्थित प्राथमिक स्कूल और उच्च प्राथमिक स्कूल को जाने वाले बच्चे भी अक्सर उस पानी के बीच से होकर गुजरते हैं । जिससे बड़े वाहनों की कीचड़ और पानी बच्चों के ऊपर गिर जाता है और, कई बच्चे गड्ढों में भी गिर चुके हैं । जिससे वह चोटिल हो गए,
इस समस्या को लेकर वहां के व्यापारियों में रोष पनप गया और उन्होंने पुलिया को शीघ्र ठीक कराने को लेकर डीएम को ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन सौंपने वालों में मोतशाम सिद्दीकी, राजा, नौशाद, शारिक, शमशाद, इमरान, प्रमोद, मोहम्मद अदनान, इमरान, उमर, सलमान, गौस मोहम्मद आदि लोग मौजूद रहे ।
बदायूँ जनमत । शहर के आरिफपुर नवादा से बिसौली रोड पर पुलिया टूटने के कारण मेन रोड पर पानी भर जाने से बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं । आए दिन बड़े और छोटे वाहन फंस जाते हैं या गिर जाते हैं । जिससे कई लोग चोटिल भी हो चुके हैं ।
इससे पिछले कई दिनों से आरिफपुर नवादा के व्यापारियों में रोष पनप रहा था । जिसको लेकर आज समस्त व्यापारी एकजुट होकर डीएम से मिले । उन्होंने डीएम दिनेश कुमार को अवगत कराया कि पुलिया टूटने के कारण गड्ढों में पानी भर गया है । रोड़ पर जलभराव होने के कारण दलदल जैसे हालात पैदा हो गए हैं । वहीं यहाँ स्थित प्राथमिक स्कूल और उच्च प्राथमिक स्कूल को जाने वाले बच्चे भी अक्सर उस पानी के बीच से होकर गुजरते हैं । जिससे बड़े वाहनों की कीचड़ और पानी बच्चों के ऊपर गिर जाता है और, कई बच्चे गड्ढों में भी गिर चुके हैं । जिससे वह चोटिल हो गए,
इस समस्या को लेकर वहां के व्यापारियों में रोष पनप गया और उन्होंने पुलिया को शीघ्र ठीक कराने को लेकर डीएम को ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन सौंपने वालों में मोतशाम सिद्दीकी, राजा, नौशाद, शारिक, शमशाद, इमरान, प्रमोद, मोहम्मद अदनान, इमरान, उमर, सलमान, गौस मोहम्मद आदि लोग मौजूद रहे ।
आरिफपुर नवादा के खस्ताहाल रोड़ से गुजरता हुआ वाहन व मौजूद व्यापारी : जनमत एक्सप्रेस । 9997667313 |
टिप्पणियाँ