किशोर स्वास्थ्य मंच की ओर से राजाराम स्कूल की छात्राओं का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण
बदायूँ जनमत । शहर के राजाराम महिला इंटर कॉलेज में ज़िला चिकित्सालय और मेडिकल कॉलेज के द्वारा किशोर स्वास्थय मन्च के अन्तर्गत किशोरियों के क़द, भार, हीमोग्लोबिन आदि का परीक्षण किया गया ।
मेडिकल कालेज टीम में नोडल अधिकारी डॉ सोहैल खान, LT हेमंत, मोहित कुमार, कमलेश, रूबी, अंजलि, आशा-सरिता राठौर, शगुफ्ता, रेहाना, शहाना सम्मिलित रहे ।
किशोर स्वास्थ्य मंच के अवसर पर जिला चिकित्सालय द्वारा राजाराम महिला इंटर कॉलेज में बाल विवाह, नशा मुक्ति, स्वच्छता, पौष्टिक आहार आदि विषयों पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा 12 में त्रिशला वैश्य प्रथम, अलीना खानम द्वितीय, तथा ईशा मौर्य तृतीय आयीं। कक्षा 11 में स्नेहा पांडेय ने प्रथम, लाएवा ने द्वितीय तथा ज्योति राठौर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 10 में श्वेता चंद्रा ने प्रथम, वर्षा कश्यप ने द्वितीय तथा लुबना सिद्दिकी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
किशोर स्वास्थ्य मंच के अवसर पर जिला चिकित्सालय द्वारा राजाराम महिला इंटर कॉलेज में बाल विवाह, नशा मुक्ति, स्वच्छता, पौष्टिक आहार आदि विषयों पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा 12 में त्रिशला वैश्य प्रथम, अलीना खानम द्वितीय, तथा ईशा मौर्य तृतीय आयीं। कक्षा 11 में स्नेहा पांडेय ने प्रथम, लाएवा ने द्वितीय तथा ज्योति राठौर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 10 में श्वेता चंद्रा ने प्रथम, वर्षा कश्यप ने द्वितीय तथा लुबना सिद्दिकी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
संवाददाता विकास आर्य
टिप्पणियाँ