उर्दू लेखिका के जन्मदिन पर गोष्ठी : इस्मत चुगताई ने बदायूँ का नाम पूरे विश्व मे रोशन किया -अमन मयंक

बदायूँ जनमत । बदायूँ गौरव क्लब के तत्वाधान में उर्दू की महान लेखिका पदम श्री इस्मत चुगताई की जन्मतिथि पर एक साहित्यिक संगोष्ठी का थीम स्टार क्रू अकादमी में  आयोजन किया गया । संगोष्ठी में बदायूँ गौरव क्लब के सचिव अमन मयंक शर्मा ने कहा कि इस्मत चुगताई उर्दू साहित्य की सर्वप्रमुख लेखिका हैं उन्होंने 13 हिंदी, उर्दू  फिल्मों की पटकथा भी लिखी थी । उन्होंने बदायूँ की सरजमीं का नाम पूरे उर्दू साहित्य जगत में रोशन किया ।संगोष्ठी में से बदायूँ गौरव क्लब के संरक्षक वरिष्ठ शायर असरार अहमद बदायूँनी एवं नवीन सक्सेना ने कहा कि इस्मत चुगताई को 1973 में फ़िल्म गरम हवा की कहानी के लिए राष्ट्रीय पुरुस्कार मिला था । इस्मत आपा ने उर्दू साहित्य में नजीर पेश की है । बदायूँ गौरव क्लब के सहसचिव हिलाल बदायूँनी ने कहा कि निःसंदेह इस्मत चुगताई जनपद की शान है ।
संगोष्ठी में सचिन सूर्यवंशी, हरीश सक्सेना, ऋतुराज खुसारिया, मुज्तबा हसन निसार, आज़ाद सक्सेना एवं अंसार हुसैन ने भी अपने विचार रखे । अंत मे बदायूँ गौरव क्लब के सचिव अमन मयंक शर्मा ने कहा कि इस्मत चुगताई की स्म्रतियों को संजोते हुए क्लब द्वारा भाषण एवं सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा ।संगोष्ठी में अलंकार तोमर, शिवम शर्मा, करुणेश राठौड़, कौशल राठौड़, हिमांशु गुप्ता, रफत खान, प्रशांत राज आर्य, दयाराम वेदपथी, विभांशु दत्त, रितेश उपाध्याय, गौरव पाठक, विनोद सक्सेना, निशांत पाठक आदि मौजूद रहे । संचालन के जमशेद ने किया ।
गोष्ठी में विचार व्यक्त करते हुए बदायूं गौरव क्लब के सचिव अमन मयंक शर्मा : जनमत एक्सप्रेस ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिता की हत्या का आरोपी बेटा गिरफ्तार, खेत में घेरकर दो तमंचों से बरसाईं थीं गोलियां

हैरतअंगेज: सब्जी में थूक लगाने की घटना पुलिस की ही थी साजिश, जांच के बाद दोषी सिपाही निलंबित

सपा प्रत्याशी की आवभगत में लगे उसहैतवासी, सुरेंद्र बोले 'इंटर कॉलेज दोगे तब करेंगे सपोर्ट'