चोरी की घटनाओं का अनावरण, नकदी व बुलेरो कार सहित 6 अभियुक्त गिरफ्तार

बदायूँ जनमत । एसएसपी के निर्देशन में चलाये जा रहे अपराधी गिरफ्तारी अभियान के दौरान थाना बिल्सी पुलिस टीम द्वारा चोरी की दो घटनाओं का खुलासा किया है  । एक वादी बीरबल पुत्र बाबूराम निवासी ग्राम बैन थाना बिल्सी ने थाने मेें तहरीर दी कि दिनांक 25/08/19 को समय करीब 14.45 बजे बुलेरा गाडी न0 UA 07 N 2187 में सवार अज्ञात व्यक्तियों द्वारा बदायूँ से अम्बियापुर रोड बिल्सी पर वादी की पुत्री कुमारी रीना के पर्स से 1500 रूपये व सोने की जंजीर, एक सोने का ओम व बच्चे की कुन्दनी चांदी की चोरी कर ले जाने के संबंध में दी गयी तहरीर के आधार पर थाना बिल्सी पर मु0अ0स0 258/19 धारा 379 भादवि0 बनाम बुलेरा गाडी न0 UA 07 N 2187 में सवार अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध पंजीकृत किया गया । तथा दूसरा वादी दिनेश पुत्र प्रेमशंकर निवासी ग्राम खुर्द थाना सिरौली जिला बरेली द्वारा दिनांक 25/8/19 को समय करीब 15.00 बजे बुलेरो गाडी न0 UA 07 N 2187 में सवार लोगो द्वारा अम्बियापुर से गुधनी जाने वाले रोड़ से वादी के बैंग मे रखे 5000 रूपये नकद व वादी की पत्नी ममता के दो जोडी चांदी की हाथ खडुआ, एक चांदी की जंजीर व एक जोडे पाजेब चांदी व एक कमर बिच्छू चांदी की चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध थाना हाजा पर मु0अ0स0 259/19 धारा 379 भादवि0 बनाम बुलेरा गाडी न0 UA 07 N 2187 में सवार व्यक्ति नाम पता अज्ञात के विरूद्ध पंजीकृत किया गया था । उक्त दोनों अभियोगों का सफल अनावरण करते हुए चोरी की घटना करने वालो 06 अभि0गण 1. सुरेन्द्र पुत्र सतवीर 2. नितिन पुत्र सतवीर 3. सौदान पुत्र महावीर सिंह 4. करतारी पत्नी सतवीर 5. कविता पत्नी नितिन नि0गण ग्राम जमालपुर थाना क्वारसी जनपद अलीगढ 6. मोहित पुत्र ब्रजपाल नि0 रेलवे स्टेशन के सामने झुंगी बहजोई थाना बहजोई जनपद सम्भल को ग्राम गुधनी के पास बिल्सी रोड से मय घटना मे प्रयुक्त बुलेरो गाडी  न0 UA07N 2187 व दोनों घटनाओं में चोरी किये गये नगद 6500 रूपये की बरामदगी करते हुए गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगणो की गिरफ्तारी व माल बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त मे धारा 411 भादवि0 की वृद्धि की गई । गिरफ्तार अभि0गण को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया ।

गिरफ्तार किये गये अभियुक्तो का विवरण...

1. सुरेन्द्र पुत्र सतवीर निवासी ग्राम जमालपुर थाना क्वारसी जिला अलीगढ़ उम्र 35 वर्ष जाति कन्जड ।
2.नीतिन पुत्र सतवीर निवासी ग्राम जमालपुर थाना क्वारसी जिला अलीगढ़ उम्र 29 वर्ष जाति कन्जड ।
3. सौदान पुत्र महावीर सिह निवासी ग्राम जमालपुर थाना क्वारसी जिला अलीगढ़ उम्र 22 वर्ष जाति कन्जड ।
4.मोहित पुत्र ब्रजपाल निवासी रेलवे स्टेशन के सामने झुंगी मे बहजोई थाना बहजोई जिला सम्भल उम्र 25 वर्ष ।
5.करतारी पत्नी सतवीर निवासी ग्राम जमालपुर थाना क्वारसी जिला अलीगढ़ उम्र 52 वर्ष जाति कन्जड ।
6. कविता पत्नी नितिन निवासी ग्राम जमालपुर थाना क्वारसी जिला अलीगढ़ उम्र 20 वर्ष जाति कन्जड ।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग