तिहाड़ जेल में कैदी ने फांसी लगा की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस

नई दिल्ली जनमत । तिहाड़ जेल में गुरुवार एक विचाराधीन कैदी ने फांसी लगाकर खुदकशी कर ली। घटना जेल संख्या-3 के शौचालय की है। मृतक की पहचान चंद्रभान (35) के रूप में हुई । घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच आरंभ कर दी है। घटना की जानकारी तब मिली, जब शौचालय जाने के लिए किसी ने दरवाजा खटखटाया। दअरसल अंदर आवाज लगाने के बाद अंदर से कोई  प्रतिक्रिया नहीं मिली तो अंदर जाकर देखा गया। जेल प्रशासन के अनुसार चंद्रभान ने खुदकशी क्यों की, इस बारे में अभी जांच की जा रही है। इसके चलते खुदकुशी के कारणों का अभी पता नहीं चला है। बहरहाल हरिनगर थाना पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।
पुलिस के मुताबिक चंद्रभान हत्या के मामले में जेल में बंद था। उसके खिलाफ वर्ष 2015 में विजय विहार थाना में मुकदमा दर्ज किया गया था। चंद्रभान बुध विहार का रहने वाला था। पुलिस के अनुसार जेल में मौत होने के कारण मामले की जानकारी मजिस्ट्रेट को दी गई। मामले में परिजनों ने शव की शिनाख्त कर ली की। शव का पोसटमार्टम शुक्रवार को किया जाएगा। हालांकि उसने खुदकु़शी जैसा कदम चंद्रभान ने क्यों उठाया, इसे लेकर कई तरह के सवाल हैं ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग