मुरादाबाद-फर्रुखाबाद हाईवे पर उसावां में ट्रक ने पांच गायों को रौंदा

बदायूँ जनमत । एमएफ हाईवे पर स्थित उसावां इलाके के गांव मरौरी के समीप सड़क पर आया गायों का झुंड हादसे का शिकार हो गया । अज्ञात ट्रक की टक्कर में पांच गायों की मौत हो गई । सुबह सड़क पर शव पड़े देख ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी के जरिए गड्ढे में दबवाया ।
एमएफ हाईवे पर मरौरी गांव के समीप बीती रात किसी समय छुट्टा गायों का झुंड सड़क पर आ गया। इस मार्ग पर रात भर भारी वाहनों का आवागमन होता रहता है। इसी दौरान गायों का झुंड यहां से गुजर रहे ट्रक की चपेट में आ गया। एक के बाद एक पांच गायों की मौत हो गई। उसावां, म्याऊं व शाहजहांपुर के कलान इलाके में हजारों की संख्या में छुटटा गाय सड़क  पर हैं। अस्थाई गोशाला होने के बाद भी इन गायों को नहीं पकड़ा जा सका है। प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि शाजहांपुर से गायों का झुंड़ चारे की तलाश में उनके यहां आ जाता है ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग