छः सड़का - घण्टाघर के बीच आर कृष्णा मोबाईल दुकान से लाखों की चोरी
संवाददाता विकास आर्य
बदायूँ जनमत । छःसड़का से घण्टाघर के बीच सब्जी मंडी गेट के सामने स्थित आर कृष्णा मोबाईल स्टोर से लाखों के मोबाईल एवं कुछ नकदी चोर उड़ा कर ले गए । मौक़े पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने जांच कार्यवाही शुरू कर दी है । दुकान स्वामी मयंक और अभिषेक रविवार को सुबह 8 बजे जब दुकान खोलने के लिए पहुंचे तो देखा कि दुकान के शटर से दुकान के ताले गायब हैं । दुकान के अंदर जाकर देखा तो पता चला कि दुकान में चोरी हो गयी है । जिसको देखकर दुकान स्वामी देखकर हक्का-बक्का रह गए । दुकान स्वामी द्वारा बताया गया है कि लगभग 18 एंड्रॉइड मोबाइल चोरी हुए है एवं साथ ही 15 सौ से दो हजार की नकदी भी चोर उड़ा ले गए । फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है ।
बदायूँ जनमत । छःसड़का से घण्टाघर के बीच सब्जी मंडी गेट के सामने स्थित आर कृष्णा मोबाईल स्टोर से लाखों के मोबाईल एवं कुछ नकदी चोर उड़ा कर ले गए । मौक़े पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने जांच कार्यवाही शुरू कर दी है । दुकान स्वामी मयंक और अभिषेक रविवार को सुबह 8 बजे जब दुकान खोलने के लिए पहुंचे तो देखा कि दुकान के शटर से दुकान के ताले गायब हैं । दुकान के अंदर जाकर देखा तो पता चला कि दुकान में चोरी हो गयी है । जिसको देखकर दुकान स्वामी देखकर हक्का-बक्का रह गए । दुकान स्वामी द्वारा बताया गया है कि लगभग 18 एंड्रॉइड मोबाइल चोरी हुए है एवं साथ ही 15 सौ से दो हजार की नकदी भी चोर उड़ा ले गए । फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है ।
मोबाइल की दुकान से गायब हुए मोबाइल : जनमत एक्सप्रेस । |
टिप्पणियाँ