सड़क पार कर रही बालिका की घोड़ी-बुग्गी से कुचलकर मौत

बदायूँ जनमत । बिल्सी थाना क्षेत्र के ग्राम अंबियापुर के पास वजीरगंज मार्ग पर सड़क पार कर रही एक बालिका को तेज रफ्तार घोड़ा बुग्गी ने कुचल दिया, जिससे बालिका की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाते समय मौत हो गई। पुलिस ने घोड़ा बुग्गी कब्जे में लेकर बालिका के शव का पोस्टमार्टम करा दिया है ।
अलीगढ़ जिले में दादौं थाना क्षेत्र के ग्राम तेलिया नगला निवासी शेर सिंह की बिल्सी क्षेत्र के ग्राम अंबियापुर में ससुराल है। रक्षाबंधन के अवसर पर उनकी पत्नी अपनी आठ वर्षीय बेटी शीतल के साथ मायके आई थी। शनिवार सुबह शीतल अपने नाना हरीशंकर के साथ खेत से घर लौट रही थी। उसी समय अंबियापुर के प्राथमिक स्कूल के सामने सड़क पार करने के दौरान वजीरगंज की ओर से आ रही घोड़ा बुग्गी ने शीतल को कुचल दिया, जिससे बालिका गंभीर रूप से घायल हो गई। यह देखते ही मौके पर दर्जनों लोग जमा हो गए। उन्होंने घोड़ा बुग्गी को पकड़ लिया। वहीं परिवार वाले बालिका को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डॉक्टर ने बालिका को मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। उसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने घोड़ा-बुग्गी को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। हादसे के बाद से बालिका के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग