पत्नी की गला घोंट कर की हत्या, फिर मिट्टी के तेल से शव जलाया

बदायूँ जनमत । उस समय खलबली मच गई जब पुलिस ने एक महिला का अधजला शव निकाला । इसकी सूचना क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। क्षेत्र के ताहरपुर के रहने वाला यशपाल भमोरा बाजार में उगाही करता है। उसका दो वर्ष पूर्व बदायूं के चंदोखा गौटिया के कुंवरपाल की बेटी अंगूरी देवी के साथ विवाह हुआ था। रक्षाबंधन पर वह अपनी पत्नी को उसके घर छोड़कर आया था। आठ दिन बाद गुरुवार को वापस अपने घर ले आया।
बताया जाता है कि शुक्रवार सुबह यशपाल व अंगूरी देबी के बीच सब्जी बनाने को लेकर कुछ कहासुनी हो गई। कहासुनी बढ़ते-बढ़ते मारपीट तक पहुंच गई। इसके बाद यशपाल ने अपनी पत्नी का चुन्नी से गला घोट दिया। बाद में अपने परिजनों के साथ गांव से दक्षिण में बने श्मशान में ले जाकर मिट्टी का तेल डालकर शव को जला दिया। चौकीदार की सूचना पर पहुंची भमोरा पुलिस ने जलते शव को बुझाया। अधजले शव को मजिस्ट्रेट की निगरानी के चलते कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। महिला के मायके बालों ने दहेज के लिए उसकी बेटी की हत्या किए जाने का आरोप लगाया है।
घटनास्थल पर मौजूद लोग : जनमत एक्सप्रेस न्यूज ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

हैरतअंगेज: सब्जी में थूक लगाने की घटना पुलिस की ही थी साजिश, जांच के बाद दोषी सिपाही निलंबित

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग