किशोरी को घर से खींचकर ले गए दबंग अलापुर पुलिस ने नहीं लिखी रिपोर्ट, एसएसपी से न्याय की गुहार
बदायूँ जनमत । एसएसपी कार्यालय पहुंची पीड़िता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज ना होने पर एसएसपी को अपना दुखड़ा सुनाया और कहा कि दबंगों ने मेरे सिर पर तमंचा रख कर मेरी बेटी को अगवा कर लिया है । जिसकी सूचना डायल 100 को भी दी थी ।
वहीं पीड़िता का कहना है दबंगों ने रिपोर्ट दर्ज नहीं होने दी और पीड़ित पक्ष को डराया धमकाया जा रहा है । जिसके बाद मजबूरन ककराला वार्ड नंबर एक के निवासी साकिर अली पुत्र आशिक अली ने अलापुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने को तहरीर दी थी । लेकिन 3 दिन बीत जाने के बाद भी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई । दबंग को आर्थिक समझौते के बाद थाने से छोड़ दिया गया । जिस किशोरी को घर से खींच कर दबंग ले गए थे । उसका मेडिकल परीक्षण भी नहीं कराया गया । जिसके बाद पीड़ित शाकिर एसएसपी कार्यालय में रिपोर्ट दर्ज कराने को लेकर अपने परिवार के साथ पहुंचे ।
संवाददाता विकास आर्य
एसएसपी कार्यालय पर बैठा हुआ पीड़ित परिवार : जनमत एक्सप्रेस । 9997667313 |
टिप्पणियाँ