नवजात बालिका के लिए फरिश्ता बन कर पहुची बदायूँ पुलिस
बदायूँ जनमत । डायल 100 के कार्यालय में तैनात कांस्टेबल ऋषि पाल को सूचना मिली कि पुलिस लाइन के पास नाले में एक अज्ञात नवजात शिशु (बालिका) पड़ी है ।
सूचना मिलने पर उक्त आरक्षी ऋषि पाल द्वारा तत्काल बिना देरी किये मौके पर पहुँच कर बच्ची को नाले से निकाल कर गोद मे उठाकर लिया । वहीं महिला अस्पताल में बच्ची को इलाज हेतु भर्ती किया गया । नवजात शिशु अब खतरे से बाहर है, पुलिस की तत्परता से बची बच्ची की जान । लोगों ने की सराहना ।
सूचना मिलने पर उक्त आरक्षी ऋषि पाल द्वारा तत्काल बिना देरी किये मौके पर पहुँच कर बच्ची को नाले से निकाल कर गोद मे उठाकर लिया । वहीं महिला अस्पताल में बच्ची को इलाज हेतु भर्ती किया गया । नवजात शिशु अब खतरे से बाहर है, पुलिस की तत्परता से बची बच्ची की जान । लोगों ने की सराहना ।
कांस्टेबल ऋषि पाल की गोद में नवजात बालिका : जनमत एक्सप्रेस । 9997667313 |
टिप्पणियाँ