कार्यकर्ताओं की मांग चुनाव जरूर लडेंगे पूर्व विधायक प्रेमपाल
जनमत एक्सप्रेस । दातागंज विधान सभा क्षेत्र से दो बार विधायक रह चुके प्रेमपाल सिंह यादव समाजवादी पार्टी के सबसे बफादर और लगनशील कार्यकर्ता के रूप में जाने जाते हैं । मगर हैरानी तो इस बात की है कि करीब एक वर्ष पूर्व उनके बेटे अवनीश यादव को समाजवादी पार्टी ने दातागंज से विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी के रूप में उतारा था और अब आकर उनका टिकट काट दिया गया । इससे पूर्व विधायक के तमाम कार्यकर्ता मायूस हो गए और उनके सूर पार्टी के खिलाफ उठने लगे हैं । कल वृहस्पतिवार को विधानसभा क्षेत्र भर से सैकडों की तादात में कार्यकर्ता पूर्व विधायक प्रेमपाल सिंह यादव के आवास पर पहुँचे और किसी भी हाल में चुनाव लडने का निवेदन किया । सूत्रों के अनुसार अलापुर नगर पंचायत अध्यक्ष के बेटे, दातागंज नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन मु० इस्हाक के बेटे, दातागंज के पूर्व ब्लॉक प्रमुख सहित अन्य ब्लॉक प्रमुख तथा उसहैत से शाहनवाज खांन, एम० फीरोज के अलावा कई नगर पंचायतों के सभासदों सहित सैकडों कार्यकर्ताओं ने आवास पर पहुँच कर अपना समर्थन दिया और पूर्व विधायक से चुनाव लडने का आग्रह किया । हालाँकि अवनीश यादव ने यही कहा है कि समाजवादी पार्टी की नीतियों पर ही चुनाव लडा जाएगा और उन्हें पूरी उम्मीद है कि पार्टी उन्हें पुनः टिकट देगी ।
टिप्पणियाँ