अखिलेश को मिली साइकिल बदायूँ में जश्न
जनमत एक्सप्रेस । पिता पुत्र के दंगल में एक पिता की हार पर जहाँ कुछ कार्यकर्ता मायूस हैं वहीं बदायूँ के कार्यकर्ता अखिलेश को साइकिल मिलने पर जश्न में डूबे हुए हैं ।
आज चुनाव आयोग का फैसला आते ही समाजवादी यूथ बिग्रेड के जिलाध्यक्ष स्वाले चौधरी के मोहल्ला वैदोटोला स्थित आवास पर मिष्ठान वितरण कर खुशी मनाई गई । अखिलेश यादव की जीत पर सभी ने एक दूसरे को बधाई दी । इस मौके पर असगर, जहाँगीर, फैसल, निहाल मौर्या, बीपी सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
आज चुनाव आयोग का फैसला आते ही समाजवादी यूथ बिग्रेड के जिलाध्यक्ष स्वाले चौधरी के मोहल्ला वैदोटोला स्थित आवास पर मिष्ठान वितरण कर खुशी मनाई गई । अखिलेश यादव की जीत पर सभी ने एक दूसरे को बधाई दी । इस मौके पर असगर, जहाँगीर, फैसल, निहाल मौर्या, बीपी सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
टिप्पणियाँ