पानी की बर्बादी पर आँखें मूंद गया उसहैत नगर पंचायत प्रशासन

एस०शाहिद अली । बदायूँ जिले की नगर पंचायत उसहैत जो अपनी स्थापन को लेकर खुद में एक इतिहास है । इसके बावजूद विकास की पटरी यहां से कोसों दूर रही है । यहाँ कि मूलभूत समस्याएँ सडकें, बिजली, पानी, स्वास्थ्य और शिक्षा हर खास ओ आम की मुख्य समस्याएँ बनी हुई हैं । लेकिन इन गम्भीर समस्याओं से आज तक कोई जनप्रतिनिधि रूबरू होने की हिम्मत नहीं जुटा सका ।
इन दिनों "पानी की बर्बादी" नगर में चर्चा का विषय बनी हुई है । जहाँ एक ओर देश में 'जल संरक्षण' योजना चलाकर जनता को पानी अहमियत बताई जा रही है वहीं नगर में ऐसी योजना को सरेआम ठेंगा दिखाया जा रहा है । यहाँ नगर पंचायत प्ररशासन द्वारा जगह जगह पानी पहुंचाने को लेकर टंकियाँ लगई तो गई हैं लेकिन उन पर टोटीयाँ लगाना शायद प्रशासन भूल गया । जिस कारण हर रोज हजारों लीटर पानी बर्बाद होता है । नगर पंचायत प्रशासन पानी की बर्बादी पर आँखें मूंदे बैठा है यह एक चिंता का विषय है ।
(जनमत एक्सप्रेस न्यूज)



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हैरतअंगेज: सब्जी में थूक लगाने की घटना पुलिस की ही थी साजिश, जांच के बाद दोषी सिपाही निलंबित

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर