शेखूपुर से मजबूत प्रत्याशी की बजाने आ रहे हैं ब्रजपाल सिंह शाक्य
एस०शाहिद अली । उसहैत क्षेत्र के गांव दलेलनगर निवासी ब्रजपाल सिंह शाक्य ने अपनी पुस्तैनी बिरासत को बचाने के लिए चुनाव लडने का निर्णय लिया है ।
उन्होंने चुनाव लडने की घोषणा करते हुए कहा कि वह 116 शेखूपुर विधानसभा से चुनाव लडेंगे और बिरासत में मिली सियासत को बरकरार रखेंगे । उन्होंने यह भी कहा कि मेरे पिता पूर्व विधायक नरोत्तम सिंह शाक्य ने युवाओं को नौकरियां दिलाने का काम किया था और निष्पक्ष व निस्वार्थ जनता की सेवा की है । हर तबके के आदमी से उनका लगाव है और उन्हें विश्वास है कि शेखूपुर की जनता उन्हें जिताकर विधानसभा तक जरूर भेजेगी ।
बता दें कि ब्रजपाल सिंह शाक्य के पिता नरोत्तम सिंह शाक्य सबसे पहले 1948 में जिला परिषद के सदस्य रहे । उसके बाद विधायक रहे । ब्रजपाल सिंह शाक्य को राजनीति बिरासत में मिली है । यह बात और है कि वे अपने पिता के सपनों पर आज तक खरे नहीं उतर सके हैं लेकिन उनकी लगन और कोशिश आज भी जारी है ।
ब्रजपाल सिंह शाक्य द्वारा शेखूपुर विधानसभा से चुनाव लडने की घोषणा करते ही कुछ मजबूत प्रत्याशियों के हाथ पांव फूलते नजर आ रहे हैं । एक सत्य यह भी है कि ब्रजपाल शाक्य कम से कम एक मजबूत प्रत्याशी की बाट जरूर लगा सकते हैं ।
उन्होंने चुनाव लडने की घोषणा करते हुए कहा कि वह 116 शेखूपुर विधानसभा से चुनाव लडेंगे और बिरासत में मिली सियासत को बरकरार रखेंगे । उन्होंने यह भी कहा कि मेरे पिता पूर्व विधायक नरोत्तम सिंह शाक्य ने युवाओं को नौकरियां दिलाने का काम किया था और निष्पक्ष व निस्वार्थ जनता की सेवा की है । हर तबके के आदमी से उनका लगाव है और उन्हें विश्वास है कि शेखूपुर की जनता उन्हें जिताकर विधानसभा तक जरूर भेजेगी ।
बता दें कि ब्रजपाल सिंह शाक्य के पिता नरोत्तम सिंह शाक्य सबसे पहले 1948 में जिला परिषद के सदस्य रहे । उसके बाद विधायक रहे । ब्रजपाल सिंह शाक्य को राजनीति बिरासत में मिली है । यह बात और है कि वे अपने पिता के सपनों पर आज तक खरे नहीं उतर सके हैं लेकिन उनकी लगन और कोशिश आज भी जारी है ।
ब्रजपाल सिंह शाक्य द्वारा शेखूपुर विधानसभा से चुनाव लडने की घोषणा करते ही कुछ मजबूत प्रत्याशियों के हाथ पांव फूलते नजर आ रहे हैं । एक सत्य यह भी है कि ब्रजपाल शाक्य कम से कम एक मजबूत प्रत्याशी की बाट जरूर लगा सकते हैं ।
टिप्पणियाँ