बदायूँ में बनने से पहले ही बिखर गई AIMIM

एस०शाहिद अली । हालाँकि अॉल इण्डिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन खुद अपने बलबूते पर उत्तर प्रदेश में पहला विधानसभा चुनाव लडने जा रही, लेकिन कुछ शहरों में पार्टी सौ कार्यकर्ता भी जुटा पाने की हैसियत में नहीं है ।
बदायूँ जनपद में भी AIMIM कुछ इसी स्थिति में दिखाई दे रही है । न जाने वो कौन सी बजह है जिसके चलते मजबूत होने के बजाए पार्टी को कमजोरी मिल रही है । कई कार्यकर्ताओं ने पार्टी छोड दी तो कई पदाधिकारियों ने अपने अपने पदों से त्याग पत्र दे दिया । अब तो हालात यह हैं कि पार्टी के कई पदाधिकारी अन्य पार्टियों की सदस्यता ले रहे हैं । अंदर खाने चल रही खींचातानी के चलते AIMIM यूथ विंग के जिलाध्यक्ष पद पर तीन बार बदलाव हो चुका है । सूत्रों के अनुसार मुख्य जिलाध्यक्ष सैय्यद सरदार अली की कार्यशैली से कार्यकर्ता संतुष्ट नहीं हैं यही बजह है कि कार्यकर्ता पार्टी से दूर भाग रहे हैं । खबर तो यहाँ तक है कि कई पदाधिकारियों ने मांग की थी कि जिलाध्यक्ष सैय्यद सरदार को पार्टी से निकाला जाए । लेकिन पार्टी के उच्चाधिकारियों ने मांग को अनसुना कर दिया जिससे रुष्ठ पदाधिकारियों ने अन्य दलों की सदस्ययता ले ली । अब जिले में AIMIM की हालत का खुदा ही निगेहबान है ।

जनमत एक्सप्रेस बदायूँ न्यूज ।।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग