बदायूँ में बनने से पहले ही बिखर गई AIMIM
एस०शाहिद अली । हालाँकि अॉल इण्डिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन खुद अपने बलबूते पर उत्तर प्रदेश में पहला विधानसभा चुनाव लडने जा रही, लेकिन कुछ शहरों में पार्टी सौ कार्यकर्ता भी जुटा पाने की हैसियत में नहीं है ।
बदायूँ जनपद में भी AIMIM कुछ इसी स्थिति में दिखाई दे रही है । न जाने वो कौन सी बजह है जिसके चलते मजबूत होने के बजाए पार्टी को कमजोरी मिल रही है । कई कार्यकर्ताओं ने पार्टी छोड दी तो कई पदाधिकारियों ने अपने अपने पदों से त्याग पत्र दे दिया । अब तो हालात यह हैं कि पार्टी के कई पदाधिकारी अन्य पार्टियों की सदस्यता ले रहे हैं । अंदर खाने चल रही खींचातानी के चलते AIMIM यूथ विंग के जिलाध्यक्ष पद पर तीन बार बदलाव हो चुका है । सूत्रों के अनुसार मुख्य जिलाध्यक्ष सैय्यद सरदार अली की कार्यशैली से कार्यकर्ता संतुष्ट नहीं हैं यही बजह है कि कार्यकर्ता पार्टी से दूर भाग रहे हैं । खबर तो यहाँ तक है कि कई पदाधिकारियों ने मांग की थी कि जिलाध्यक्ष सैय्यद सरदार को पार्टी से निकाला जाए । लेकिन पार्टी के उच्चाधिकारियों ने मांग को अनसुना कर दिया जिससे रुष्ठ पदाधिकारियों ने अन्य दलों की सदस्ययता ले ली । अब जिले में AIMIM की हालत का खुदा ही निगेहबान है ।
जनमत एक्सप्रेस बदायूँ न्यूज ।।
बदायूँ जनपद में भी AIMIM कुछ इसी स्थिति में दिखाई दे रही है । न जाने वो कौन सी बजह है जिसके चलते मजबूत होने के बजाए पार्टी को कमजोरी मिल रही है । कई कार्यकर्ताओं ने पार्टी छोड दी तो कई पदाधिकारियों ने अपने अपने पदों से त्याग पत्र दे दिया । अब तो हालात यह हैं कि पार्टी के कई पदाधिकारी अन्य पार्टियों की सदस्यता ले रहे हैं । अंदर खाने चल रही खींचातानी के चलते AIMIM यूथ विंग के जिलाध्यक्ष पद पर तीन बार बदलाव हो चुका है । सूत्रों के अनुसार मुख्य जिलाध्यक्ष सैय्यद सरदार अली की कार्यशैली से कार्यकर्ता संतुष्ट नहीं हैं यही बजह है कि कार्यकर्ता पार्टी से दूर भाग रहे हैं । खबर तो यहाँ तक है कि कई पदाधिकारियों ने मांग की थी कि जिलाध्यक्ष सैय्यद सरदार को पार्टी से निकाला जाए । लेकिन पार्टी के उच्चाधिकारियों ने मांग को अनसुना कर दिया जिससे रुष्ठ पदाधिकारियों ने अन्य दलों की सदस्ययता ले ली । अब जिले में AIMIM की हालत का खुदा ही निगेहबान है ।
जनमत एक्सप्रेस बदायूँ न्यूज ।।
टिप्पणियाँ