उसहैत के युवाओं ने भी कहा "आई विल वोट"
उसहैत जनमत । जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे मतदाता जागरूक अभियान के तहत नगर की राष्ट्रीय युवा एक्शन कमेटी ने भी क्षेत्र में मतदाता जागरूक अभियान चलाया ।
अभियान के तहत नगर के एम एस इब्ने अली पब्लिक स्कूल में कमेटी ने कार्यक्रम का आयोजन किया । जिसमें नगर के दर्जनों युवाओं ने हिस्सा लिया । वहीं आने बाले विधानसभा चुनाव में मतदान करने की शपथ भी ली । कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सचिन सेवक गुप्ता ने युवाओं को शपथ दिलाई । वहीं जिला प्रशासन द्वारा जारी किये गए पोस्टर को हाथ में लेकर युवाओं ने "आई विल वोट" के नारे लगाये । कमेटी के अध्यक्ष सैय्यद शाहिद अली ने कहा कि मतदान हमारा विशेष अधिकार है हम सबको मतदान को एक पर्व की तरह मनाना चाहिए । वोट जरूर करें साथ ही यह भी ध्यान रहे कि प्रत्याशी बेदाग और शिक्षित होना चाहिए, जिससे हमें और हमारे देश को नई उपलब्धि मिल सके । उन्होंने यह भी कहा कि हमारी कमेटी उसहैत क्षेत्र में गांव गांव में घूमकर जनता को मतदान करने के लिए जागरूक करेंगे । वहीं स्कूलों के बच्चों द्वारा मतदाता जागरूक रैली भी निकली जाएगी । इस मौके पर निराले खांन, शाहनवाज खांन उर्फ पप्पी, कुलदीप गंगवार, काले खां, खालिद खांन, शादाब खांन, रिजवान, गुड्डू, राजेश भारद्वाज, साहिल खांन, नियाजी खांन, तैय्यब अंसारी, फरमान मंसूरी, नौशाद, निसरत खांन, जाकिर खांन, शाहिद खांन आदि युवा मौजूद रहे ।
टिप्पणियाँ